scriptरानी मुखर्जी ने लिया मां कामाख्या देवी का आशर्वाद, मंदिर में हाथ जोड़े खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस | Rani Mukerji visit Assam seek blessing to Maa Kamakhya Temple amid release of Mrs Chatterjee vs Norway | Patrika News
मनोरंजन

रानी मुखर्जी ने लिया मां कामाख्या देवी का आशर्वाद, मंदिर में हाथ जोड़े खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee vs Norway) को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है और ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है। इस बीच एक्ट्रेस अपने जन्मदिन के मौके पर असम के देवी कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंची।

Mar 22, 2023 / 10:20 am

Jyoti Singh

rani_mukerji_visit_asam__seek_blessing_to_maa_kamakhya_temple_amid_release_of_mrs_chatterjee_vs_norway.jpg
बाॅलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) बीते दिनों मंगलवार को ही 45 साल की हुई हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस माता रानी के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने असम के कामाख्या देवी (Kamakhya Temple) के मंदिर पहुंची। जाहिर है कि एक्ट्रेस की हाल ही में फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee vs Norway) रिलीज हुई है। यह फिल्म रिलीज के बाद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसे दर्शकों का भी ठीक ठाक रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में देवी कामाख्या के दर्शन करने पहुंची रानी मुखर्जी ने कहा कि यह जरूरी है कि अपने सबसे खास दिनों में किसी के सबसे करीब होना चाहिए।


https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1638401467802431488?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि हाल ही में रानी मुखर्जी ने मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि ‘यह मेरे जन्मदिन के लिए है क्योंकि मुझे लगता है कि ये जन्मदिन बहुत खास रहा है क्योंकि सभी दिनों और महीनों में फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे मार्च को रिलीज हुई जो मेरा जन्मदिन का महीना है और जिस तरह का प्यार मुझे मिल रहा है मेरे जन्मदिन पर ऐसा लग रहा है कि मेरे करियर में फिर से एक नई शुरुआत हुई है।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘देश में कोरोना महामारी के बाद यह मेरी पहली फिल्म है। इसलिए मैं मां काली से आशीर्वाद लेना चाहती हूं। एक्ट्रेस ने कहा कि मूल रूप से धन्यवाद कहना चाहती हूं और उनका आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखना चाहती हूं। यह हमेशा जरूरी है कि हमारे सबसे खास दिनों में हम किसके साथ जुड़ते हैं उसके सबसे करीब रहें।’
यह भी पढ़े – शादी के बाद विदाई में फूट-फूटकर रोईं स्वरा भास्कर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

रानी मुखर्जी ने आगे कहा कि ‘इस खास दिन पर वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ हैं। उनके साथ प्रार्थना करना बहुत अच्छा है। आज वास्तव में मेरे लिए एक अच्छा दिन है।’ गौरतलब है कि रानी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे एक रियल लाइफ धटना पर आधारित है। फिल्ंम की स्क्रीनिंग में कई बाॅलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। जिन्होंने फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी।

Hindi News / Entertainment / रानी मुखर्जी ने लिया मां कामाख्या देवी का आशर्वाद, मंदिर में हाथ जोड़े खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो