बता दें कि अल्लू अर्जुन इन दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसी बीच उनसे मिलने जूनियर एनटीआर पहुंचे। ट्विटर पर एक्टर की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एनटीआर ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके आसपास काले कपड़ों में गार्ड्स भी दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर की तस्वीर ने आते ही तहलका मचा दिया। फोटो को शेयर करते हुए एक फैन ने कैप्शन में लिखा, ‘एक्टर पुष्पा 2 के सेट पर आए थे।’ जिसके बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आ सकते हैं। फिल्म में आरआरआर एक्टर का कैमियो भी हो सकता है।
यह भी पढ़े – KKBKKJ की रिलीज के बाद सलमान खान को इस कारण हुई टेंशन, फैंस से बोले दुआ करो.. दुआओं में हैं बड़ा दम वैसे आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर ‘पुष्पा 2’ के सेट पर अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार से मिलने पहुंचे थे। हालांकि वे फिल्म में कैमियो करेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं फिल्म की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के अलावा एक बार फिर रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसका पहला पार्ट ‘पुष्पाः द राइज’ सुपरहिट रहा था। जिसके बाद से ही फैंस को दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।