बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने वोग मैगजीन के लिए बेटी मालती मैरी के साथ फोटोशूट करावाया है। इस फोटोशूट के दौरान प्रियंका और मालती ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है। दोनों इस ड्रेस में बेहद प्यारे लग रहे हैं। हालांकि फोटोशूट में प्रियंका ने बेटी मालती का चेहरा छिपा रखा है लेकिन वह प्रियंका के साथ कैमरी की ओर पीठ करके बैठी हुई हैं।
यह भी पढ़े – पठान के लिए बढ़ती जा रही फैंस की दीवानगी, 19 जनवरी तक एडवांस में बुक हो गए इतने टिकट इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में बेटी मालती मैरी के जन्म को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि ‘जब मालती का जन्म हुआ, तो ऑपरेटिंग रूम में थी। वह मेरे हाथ से भी छोटी थी। मैंने देखा कि इंटेंसिव केयर नर्सें क्या करती हैं, वो भगवान से कम नहीं हैं।’ इसके बाद प्रियंका ने सेरोगेसी के जरिए मां बनने के विकल्प के बारे में भी बात की।
प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कुछ मेडिकल प्राब्लम है, जिसके कारण वह खुद बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे मेडिकल कॉम्प्लिकेशन हैं, तो ये जरूरी था कि अगर हम बच्चे के बारे में सोचें तो सरोगेसी से ही बच्चा करें। मैं इसके लिए खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मुझे ये मौका मिला और मैं अपनी सरोगेट की भी शुक्रगुजार हूं जिसने छह महीने तक हमारे इस अनमोल तोहफे का ख्याल रखा।’
यह भी पढ़े – कैलेंडर लॉन्च इवेंट में आलिया भट्ट ने सबके सामने खोली पति रणबीर की पोल, किया शाकिंग खुलासा एक्ट्रेस ने इस दौरान लगे आरोपों पर भी बात की। उन्होंने कहा, बेटी के जन्म के बाद उन पर प्रेग्नेंसी को आउटसोर्स करके, कोख किराए पर लेने और सरोगेट के जरिए ‘रेडी मेड बेबी’ लेने के आरोप लगे थे। ये पूछने पर कि क्या उन्हें इस तरह के लोगों के रिएक्शन की उम्मीद थी। इस पर प्रियंका ने कहा कि ‘जब लोग मेरे बारे में करते हैं तो मैंने अपनी भावनाएं छिपाने के लिए खुद को मजबूत बना लिया है।’ गौरतलब है कि प्रियंका और निक जोनस ने पिछले साल जनवरी में अपनी बेटी मालती का स्वागत किया था।