प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों सोमवार को मुंबई में अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस लाइफ के इस फेज के बारे में अभी ही क्यों बोलना चुना। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘जब मैं पॉडकास्ट पर थी तो मुझसे मेरे जीवन के सफर के बारे में पूछा गया। तो मैं अपने फिल्मी सफर की सच्चाई के बारे में बोल रही थी। अब मैं अपने लाइफ के उस फेज के बारे में बात करने के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हूं।’
यह भी पढ़े –
प्रभास की ‘सलार’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ दिया RRR का रिकॉर्ड, करोड़ों में बिके विदेशी राइट्स प्रियंका ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि जो हुआ उसके साथ मेरा बहुत ही उथल.पुथल वाला रिश्ता था, लेकिन मैंने माफ कर दिया और अब आगे बढ़ चुकी हूं।’ जाहिर है कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन में बिजी हैं। जिसमें वे रिचर्ड मैडेन के साथ दिखाई देंगी। एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान दोनों इंडस्ट्री में काम करने के बीच के अंतर को भी बताया।
प्रियंका ने बताया कि ‘मुझे लगता है कि समानताएं यह हैं कि आप जहां भी जाते हैं, क्रेजीनेस वही होता है। अंतर कल्चर का हैं और इसे छुआ या बदला नहीं जाना चाहिए। हॉलीवुड में बहुत सारी कागजी कार्रवाई है – जैसे ईमेल। यहां हम एक हैं समय के साथ थोड़े और ढीले हैं, लेकिन फिल्म बनाने की प्रक्रिया समान है।’