आपको बता दें कि जोनास ब्रदर्स पर बन रही डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘Chasing Happiness।’ इसमें उनके बचपन से लेकर बड़े होने तक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म के जरिए जोनास ब्रदर्स के फैन्स उनके पैशन, म्यूजिक करियर और उनके जुड़ी दूसरी मजेदार बातें जान पाएंगे। इसमें जो सबसे ज्यादा खास होगा वो ये है कि इस डॉक्यूमेंट्री में प्रियंका और निक की शादी की झलक से लेकर उनका किस सीन भी होगा।
वहीं इसके अलावा जो जोनस की पत्नी सोफी टर्नर भी इसमें दिखेंगी। डॉक्यूमेंट्री 4 जून को रिलीज होने वाली है। Chasing Happiness डॉक्यूमेंट्री को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।