जी स्टूडियोज के बैनर तले इस फिल्म को बनाया जा रहा है। इसे बोनी कपूर प्रोड्यूज कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराव और बोमन ईरानी हैं। इस निर्देशन अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने किया है। उन्होंने ही इसकी कहानी भी तैयार की है।
प्रियामणि पहली बार किसी हिंदी फिल्म में साल 2013 में नजर आईं। शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में वे एक डांस नंबर करती दिखाई दी थीं। ये डांस नंबर काफी मशहूर हुआ था। प्रियामणि का कहना है कि अगर उन्हें सही मौका मिले, तो वह हिंदी फिल्म जगत में ज्यादा से ज्यादा काम करना पसंद करेंगी।
प्रियामणि के अनुसार अगर हिंदी फिल्म निर्माता सोचते हैं कि वे फिल्म के किसी किरदार के लिए सटीक हैं तो यहां और अधिक काम करने की इच्छा रखती हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को विस्तार देने के लिए वे ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती हैं। उनका कहना है कि अब तक जिस भी वेब सीरीज में काम किया, उससे मैं काफी खुश हूं। ये कहानियां और किरदार बेहतरीन थे। प्रियामणि इससे पहले मुख्य तौर पर दक्षिण भारतीय फिल्मों काफी काम कर चुकी हैं। वे ‘रावण’ और ‘रक्त चरित्र 2’ जैसी बहुभाषी फिल्मों में भी नजर आई हैं।
प्रियामणि ने कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल में कई फिल्में कर चुकी हैं। उनका जन्म 4 जून, 1984 को भारत के केरल के पलक्कड़ में हुआ था। उन्होंने तमिल फिल्म परुथीवीरन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। प्रियामणि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या-बालन की कजिन बहन हैं।