scriptअजय देेवगन की फिल्म ‘मैदान’ में नजर आएंगी Priyamani, चेन्नई एक्सप्रेस में किया था डांस नंबर | Priyamani will be seen in Ajay Devgn's film Maidan | Patrika News
मनोरंजन

अजय देेवगन की फिल्म ‘मैदान’ में नजर आएंगी Priyamani, चेन्नई एक्सप्रेस में किया था डांस नंबर

प्रियामणि (Priyamani) ने मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी के रोल में वेब सीरीज ‘द फैमली मैन’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरस्टार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुकी हैं।

Sep 08, 2020 / 02:09 pm

Mohit Saxena

priyamani

दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरस्टार प्रियामणि।

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरस्टार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि (Priyamani) अपनी आने वाली फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। फिल्म 27 नवंबर 2020 को रिलीज होगी। इससे पहले प्रियामणि ने मनोज वाजपेयी के साथ वेब सीरीज ‘द फैमली मैन’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने मनोज वाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म ‘मैदान’ में वह अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। अजय देवगन फिल्म में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म में भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर को दर्शाने की कोशिश होगी।
जी स्टूडियोज के बैनर तले इस फिल्म को बनाया जा रहा है। इसे बोनी कपूर प्रोड्यूज कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराव और बोमन ईरानी हैं। इस निर्देशन अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने किया है। उन्होंने ही इसकी कहानी भी तैयार की है।
प्रियामणि पहली बार किसी हिंदी फिल्म में साल 2013 में नजर आईं। शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में वे एक डांस नंबर करती दिखाई दी थीं। ये डांस नंबर काफी मशहूर हुआ था। प्रियामणि का कहना है कि अगर उन्हें सही मौका मिले, तो वह हिंदी फिल्म जगत में ज्यादा से ज्यादा काम करना पसंद करेंगी।
प्रियामणि के अनुसार अगर हिंदी फिल्म निर्माता सोचते हैं कि वे फिल्म के किसी किरदार के लिए सटीक हैं तो यहां और अधिक काम करने की इच्छा रखती हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को विस्तार देने के लिए वे ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती हैं। उनका कहना है कि अब तक जिस भी वेब सीरीज में काम किया, उससे मैं काफी खुश हूं। ये कहानियां और किरदार बेहतरीन थे। प्रियामणि इससे पहले मुख्य तौर पर दक्षिण भारतीय फिल्मों काफी काम कर चुकी हैं। वे ‘रावण’ और ‘रक्त चरित्र 2’ जैसी बहुभाषी फिल्मों में भी नजर आई हैं।
प्रियामणि ने कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल में कई फिल्में कर चुकी हैं। उनका जन्म 4 जून, 1984 को भारत के केरल के पलक्कड़ में हुआ था। उन्होंने तमिल फिल्म परुथीवीरन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। प्रियामणि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या-बालन की कजिन बहन हैं।

Hindi News / Entertainment / अजय देेवगन की फिल्म ‘मैदान’ में नजर आएंगी Priyamani, चेन्नई एक्सप्रेस में किया था डांस नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो