इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म के टीजर को देखकर सुपरस्टार प्रभास भी खूश नहीं हैं। उनकी नाराजगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी प्रभास को इतना गुस्से में नहीं देखा है।
वीडियो में प्रभास को दोबारा ओम राउत को बोल रहे हैं- ओम, तुम मेरे रूम में आ रहे हो! मेरे साथ आओ। जवाब में ओम राउत कहते हैं, हां मैं रूम में आ रहा हूं। प्रभास वीडियो में थोड़ा गुस्से में दिख रहे हैं। वो उंगली से ओम राउत को बुलाते हुए जिस तरह कर रहे हैं उससे कुछ फैंस अंदाजा लगा रहे कि प्रभास गुस्से में हैं।
यह भी पढ़ें
सैफ अली खान को रावण बना देख चढ़ा मुकेश खन्ना का पारा
ये वीडियो आदिपुरुष के टीजर लॉन्च के बाद का बताया जा रहा है। इस वीडियो में प्रभास कुछ लोगों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद, वह किसी से यह पूछते हुए नजर आते हैं कि ओम (फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत) कहां हैं? इस पर उन्हें जवाब मिलता है ‘पता नहीं कहां हैं?।वीडियो में प्रभास को दोबारा ओम राउत को बोल रहे हैं- ओम, तुम मेरे रूम में आ रहे हो! मेरे साथ आओ। जवाब में ओम राउत कहते हैं, हां मैं रूम में आ रहा हूं। प्रभास वीडियो में थोड़ा गुस्से में दिख रहे हैं। वो उंगली से ओम राउत को बुलाते हुए जिस तरह कर रहे हैं उससे कुछ फैंस अंदाजा लगा रहे कि प्रभास गुस्से में हैं।
‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई। इसलिए, नेटिजेन्स को यह लगता है कि फिल्म का टीजर खराब होने के कारण प्रभास ने डायरेक्ट ओम राउत को अपने कमरे में बुलाया वो भी ‘गुस्से’ में। प्रभास का यह वीडियो फेसबुक से लेकर ट्विटर व इंस्टाग्राम में तेजी से वायरल हो रहा है।
इस फिल्म में प्रभास को भगवान श्रीराम, कृति सेनन को माँ जानकी और सैफ अली खान को दशानन (रावण) के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सैफ अली खान (दशानन) के लुक को तैमूर और औरंगजेब की तरह बता रहे हैं।
इस फिल्म में प्रभास को भगवान श्रीराम, कृति सेनन को माँ जानकी और सैफ अली खान को दशानन (रावण) के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सैफ अली खान (दशानन) के लुक को तैमूर और औरंगजेब की तरह बता रहे हैं।
450 करोड़ के बजट में बन रही ‘आदिपुरुष’ को टुडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में एक साथ दर्जन भर भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। यह हिंदू मायथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 12 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की भिड़ंत शाहरुख खान की ‘पठान’ से होगी।
यह भी पढ़ें