‘तेरे बिन लादेन-डेड ऑर अलाइव’ के सेट पर पियूष मिश्रा ने एक्टर मनीष पॉल को करीब 30 थप्पड़ जड़े थे। मामला कुछ यूं था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में पियूष के किरदार को मनीष को थप्पड़ जडऩा था, लेकिन अभिषेक सीन से संतुष्ट नहीं थे उन्होंने सीन के लिए कई रीटेक लिए और मनीष भी पुरे ईमानदारी साथ सीन करते रहे, सीन पूरा होने तक तकरीबन 50 थप्पड़ मनीष को पड़ चुके थे। दुर्भाग्य से मनीष ने दूसरे दिन शूटिंग से छुट्टी ली कारण उनका चेहरा सूज गया था।
अभिनेता पियूष मिश्रा फिल्म ‘तेरे बिन लादेन-डेड ऑर अलाइवÓ में खलीली नामक एक भूमिका में नजर आयेंगे वे अपने मूर्खता भरे दिमाग से एक आतंकवादी संगठन “हरकत ए मंशा” को चलाते है। अभिषेक शर्मा निर्देशित तेरे बिन लादेन के इस दूसरे संस्करण तेरे बिन लादेन डेड ऑर अलाइव में मनीष पॉल, सिकंदर खेर और प्रद्युमन सिंह के साथ एमन क्रोस्सोन (बराक ओबामा के किरदार में ) सुगंधा गर्ग, चिराग व्होरा और राहुल सिंह होंगे।
गौरतलब है कि फिल्मी 19 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
Hindi News / Entertainment / …जब सेट पर पियूष मिश्रा ने मनीष पॉल को जड़े थप्पड़