scriptदेखिए कोटा दशहरे मेले के आगाज की मनमोहक तस्वीरें… | Patrika News
मनोरंजन

देखिए कोटा दशहरे मेले के आगाज की मनमोहक तस्वीरें…

कोटा. 124वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का गुरुवार को ध्वजारोहण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ उत्साह और उमंग के बीच शानदार आगाज हुआ।

Sep 22, 2017 / 07:18 pm

abhishek jain

Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
1/15
मेले में दोपहर को किशोरपुरा स्थित रियासतकालीन आशापुरा माता मंदिर में दुर्गापूजन कर माता को चुनरी चढ़ाई गई।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
2/15
16 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले की मुख्य अतिथि कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने ध्वजरोहण कर विधिवत घोषणा की।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
3/15
शहनाई वादन व कोटावासियों की करतल तालियों की ध्वनि से श्रीराम रंगमंच गूंजता रहा।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
4/15
सैनी ने कहा कि ये मेला नहीं कोटा की संस्कृति है। ये मेला देश में अलग पहचान रखता है।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
5/15
तलवार सिर पर रखकर नृत्य करती कलाकार।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
6/15
अध्यक्षता कर रहे सांसद ओम बिरला ने कहा कि मेले सांस्कृतिक आदान-प्रदान का जरिया रहे हैं। पहले रावण मारने के बाद तीन दिन तक लोग यह ठहरते थे और अहंकार को मारते थे। अब समय बदल गया है तो मेले का स्वरूप भी बदला है।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
7/15
बिरला ने कहा कि कोटा जैसा विशाल दशहरा मैदान देश में कहीं नहीं है। आगामी समय में कोटा का दशहरा मेला नई पहचान कायम करेगा।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
8/15
कार्यक्रम निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शुरू हुआ और आधा घंटे स्वागत का सिलसिला चला।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
9/15
इसके बाद महापौर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज श्रीरामरंगमंच की शोभा देखकर खुशी हो रही है।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
10/15
दशहरा मैदान में निर्माण कार्य के चलते शहर के लोगों में मेले के आयोजन को लेकर संशय था, लेकिन निगम की टीम के प्रयासों से मेला परंपरागत स्थान पर भर रहा है।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
11/15
इस मौके पर मेला अधिकारी नरेश मालव, आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल और उपायुक्त राजेश डागा भी उपस्थित रहे।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
12/15
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हरीश क्यून।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
13/15
कार्यक्रम में विधायक भवानी सिंह राजावत, चंद्रकांता मेघवाल, विद्याशंकर नंदवाना, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आर.के. मेहता, शहर भाजपा अध्यक्ष हेमंत विजय, देहात अध्यक्ष जयवीर सिंह और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
14/15
देर रात तक बडी संख्या में शहरवासी भी उमड़े।
Cultural Program in Dussehra Fair of Kota
15/15
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हरीश क्यून।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / देखिए कोटा दशहरे मेले के आगाज की मनमोहक तस्वीरें…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.