पायल ने पहलवान से एक्टर बने संग्राम सिंह से शादी की है। पायल रोहतगी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल वह फिल्मों से दूर हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति लगातार बनी रहती है। जब ओआईसी की बैठक में भारत विरोधी बयान आया तो पायल से रहा ना गया। उन्होंने ओआईसी के आधिकारिक ट्विट पर जमकर क्लास ली।
पायल ने ट्विट में लिखा है, ‘संयुक्त राष्ट्र म्यांमार से निकाले गए रोंहिंग्या मुसलमानों को लेकर चिंतित है। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की ओर से किया जा रहा दमन सबको पता है। म्यांमार जो कर रहा है वो सही है। हम आपके आतंकियों के हाथों क्यों मरें। ओआईसी आतंक का समर्थक है।’
गौरतलब है कि ओआईसी 57 इस्लामिक देशों का संगठन है जिसका पाकिस्तान भी मेंबर है। अक्सर यह संगठन पाकिस्तान को सपोर्ट करता है। इसके हाल ही में सम्पन्न 46वें सत्र में भी ऐसा ही हुआ है। भारत-पाक के बीच कश्मीर समस्या को लेकर ओआईसी ने भारत को ही हिदायत दे डाली है।