बता दें कि ‘पठान’ के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone In Pathaan) एक फौजी का किरदार निभाती हुई दिख रही हैं। कई जगहों पर उन्हें एक्शन करते भी देखा गया है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि फिल्म में एक्ट्रेस का ग्लैमर लुक के अलावा एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा। लेकिन इस बीच कुछ लोगों को दीपिका का एक्शन देखकर बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की याद आ गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म का एक एक्शन सीक्वेंस वायरल हो रहा है। ये एक्शन सीक्वेंस बिल्कुल वैसा ही है, जैसा ‘पठान’ के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़े – पठान का धांसू ट्रेलर देख लोग हुए आउट ऑफ कंट्रोल, ट्विटर पर दे रहे ऐसे रिएक्शन्स जैसा कि ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण सामने वाले को चारों खाने चित्त करते हुए उसकी बॉडी के ऊपर से रोलओवर करने की ये टेकनीक कर रही हैं। ठीक ऐसा एक्शन अपनी फिल्म में विद्युत जामवाल निभा चुके हैं। फैंस विद्युत जामवाल के एक्शन सीन्स की क्लिप शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं विद्युत के एक्शन की ये दमदार क्लिप शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- हमारे प्यारे एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने इस एक्शन सीन को सरल तरीके से निभाया, इसे हर एक्शन फिल्म में लिया गया है।
यह भी पढ़े – इस ऐड के लिए ऋतिक रोशन को सुननी पड़ी थी खरी खोटी, माफी मांगने पर हो गए थे मजबूर गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से वह चार साल बाद अपना कमबैक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पठान को लेकर काफी विवाद भी चल रहे हैं। इन सब के बीच फिल्म का ट्रेलर आ गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा कह सकते हैं कि जॉन अब्राहम, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के एक साथ आने से धमाल मचने वाला है।