मनोरंजन

दुनियाभर में धूम मचा रही पठान, साउथ की इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में किंग खान

Pathaan Box Office Collection : शाहरुख खान की फिल्म पठान ने रिलीज के इतने सप्ताह बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म जिस स्पीड से कमाई कर रही है, उसे देखकर लेग रहा है कि पठान 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अपनी कमर कस चुकी है।

Feb 08, 2023 / 02:50 pm

Jyoti Singh

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है। इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को बटोरने में कामयाब साबित हो रही है। जिस हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर पठान की ताबड़तोड़ कमाई जारी है उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अपनी कमर कस ली है। साथ ही वर्ल्डवाइड भी शाहरुख खान की फिल्म कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि पठान ने 14वें दिन में दुनियाभर में शानदार कलेक्शन किया है। साथ ही अब साउथ की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ने से बस एक कदम की दूरी पर है।
हालांकि पठान ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। फिल्म की स्पीड थोड़ी धीमी पड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने 14वें दिन हिंदी भाषा में महज 7.61 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि तमिल और तेलुगु भाषा में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर सकी। हालांकि, उम्मीद यही की जा रही है कि पहले हफ्ते की तरह ही दूसरे हफ्ते में भी वीकेंड पर एक बार फिर से पठान अपनी पकड़ बना सकती है।
अगर ऐसा होता है तो पठान साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली को ही नहीं, बल्कि एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को भी पीछे छोड़ सकती है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब 103.56 मिलियन यानी कि 849 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों को खुद यशराज ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं, इन सेलेब्स ने भी अपनी शादी में किस करते हुए बटोरीं थीं सुर्खियां


बता दें कि पठान का नेट कलेक्शन 445 करोड़ के करीब रहा है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 526 करोड़ के आसपास हुआ है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस फिल्म ने अब तक सलमान खान की टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान को धूल चटा दी है। वहीं आमिर खान की पीके और दंगल जैसी फिल्मों को भी किंग खान ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है कि यशराज बैनर तले बनी फिल्म पठान के जरिए शाहरुख खान ने चार साल बाद फिल्मी परदे पर वापसी की है। फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन की तिकड़ी पहली बार फैंस को देखने को मिली। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाह रुख खान ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जॉन विलेन बने थे। इस फिल्म की सफलता के बाद फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – अक्षय कुमार संग ब्रेकअप पर रवीना टंडन ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- लोग आगे क्यों नहीं बढ़ते जब…

Hindi News / Entertainment / दुनियाभर में धूम मचा रही पठान, साउथ की इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में किंग खान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.