हालांकि पठान ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। फिल्म की स्पीड थोड़ी धीमी पड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने 14वें दिन हिंदी भाषा में महज 7.61 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि तमिल और तेलुगु भाषा में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर सकी। हालांकि, उम्मीद यही की जा रही है कि पहले हफ्ते की तरह ही दूसरे हफ्ते में भी वीकेंड पर एक बार फिर से पठान अपनी पकड़ बना सकती है।
अगर ऐसा होता है तो पठान साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली को ही नहीं, बल्कि एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को भी पीछे छोड़ सकती है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब 103.56 मिलियन यानी कि 849 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों को खुद यशराज ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं, इन सेलेब्स ने भी अपनी शादी में किस करते हुए बटोरीं थीं सुर्खियां
बता दें कि पठान का नेट कलेक्शन 445 करोड़ के करीब रहा है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 526 करोड़ के आसपास हुआ है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस फिल्म ने अब तक सलमान खान की टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान को धूल चटा दी है। वहीं आमिर खान की पीके और दंगल जैसी फिल्मों को भी किंग खान ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।
बता दें कि पठान का नेट कलेक्शन 445 करोड़ के करीब रहा है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 526 करोड़ के आसपास हुआ है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस फिल्म ने अब तक सलमान खान की टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान को धूल चटा दी है। वहीं आमिर खान की पीके और दंगल जैसी फिल्मों को भी किंग खान ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है कि यशराज बैनर तले बनी फिल्म पठान के जरिए शाहरुख खान ने चार साल बाद फिल्मी परदे पर वापसी की है। फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन की तिकड़ी पहली बार फैंस को देखने को मिली। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाह रुख खान ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जॉन विलेन बने थे। इस फिल्म की सफलता के बाद फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।