शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Twitter) ने 17 दिसंबर को ट्विटर पर #AskMeAnything सेशन रखा। जहां उनके फैंस ने एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर कई सारे सवाल किए। इस बीच एक फैन ने शाहरुख से उनके खाने की आदतों पर सवाल किया। इस सवाल पर एक्टर ने एक ट्वीट में जवाब दिया, ‘उन्हें इंफेक्शन हो गया है और वो थोड़े से अस्वस्थ हैं तो आजकल केवल दाल चावल ही खा रहे हैं।’ शाहरुख ने बताया कि वह इंफेक्शन से रिकवरी के लिए खास तरह की डाइट पर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह इंफेक्शन से उबर रहे हैं।
यह भी पढ़े – बेशर्म रंग विवाद के बीच एयरपोर्ट पर मस्तमौला अंदाज में दिखीं दीपिका पादुकोण उधर, शाहरुख की बिगड़ी हेल्थ के बारे में जानते ही उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। फैंस उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। शाहरुख खान की तबियत पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘@iamsrk सर इतनी सारी चीजें चल रही हैं फिलहाल, आपके इवेंट्स, शूट शेड्यूल, प्लीज अपना और अपनी डाइट का ध्यान रखें और साथ ही उचित आराम भी लें।’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख आप अपना ध्यान रखिये और जल्दी ठीक हो जाइए।’ किसी ने यह भी लिखा कि, ‘इंफेक्शन, कृपया सही से अपनी देखभाल करें अल्लाह आपकी हमेशा हिफाजत करे’।
इस बीच शाहरुख खान कई अलग-अलग मुद्दों पर फैंस के सवालों के जवाब देते हुए दिखे। उन्होंने अपनी फैमिली, फीफा वर्ल्ड कप 2022, आईपीएल मैच, काम और फैंस के फनी सवाल सबके बड़ी चालाकी से हंसी मजाक भरे अंदाज में जवाब दिया। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) पर बात करते हुए शाहरुख ने फैंस से फिल्म देखने की खास अपील की। उन्होंने फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ के बाद रिवील किया कि अगला गाना अरिजीत सिंह की आवाज में रिलीज होने वाला है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में दिखेंगे।