25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़ा कमबैक किया हैं बड़ा इसलिए क्योंकि चार साल बाद उन्हें पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी बेताब थे और फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर उनकी लाइन लगी थी। फिल्म अभी तक हाउसफुल जा रही है। दर्शकों के बीच सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े – विदेशों में बजा पठान के नाम का डंका, फ्रांस की मीडिया ने शाहरुख खान को बताया मैन ऑफ द डे पहले दिन पठान ने 57 करोड़ से ग्रैंड ओपनिंग की। जो अबतक बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं कर सकी है। पठान ने उसी दिन साबित कर दिया था कि वह लंबी रेस का घोड़ा है। आलम ये है कि अब फिल्म ने आमिर खान की 3 इडियट्स (202.95 करोड़), सलमान खान की एक था टाइगर (189.55 करोड़) और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी (196 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। 26 जनवरी को पठान ने 70.5 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और वह महज 39.25 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। लेकिन चौथे दिन शनिवार को पठान ने फिर दहाड़ लगाई। भारत में ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शनिवार को 55 करोड़ बताया गया, जिसके चलते ‘पठान’ का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 417 करोड़ हो गया है.
बता दें कि पठान ने 28 जनवरी यानी शनिवार को 55 करोड़ (आंकड़े शुरुआती है इसमें फेरबदल हो सकता है) के आसपास का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई का कलेक्शन 221 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं नाईट शोज में ज्यादा भीड़ नजर आई। आपको जानकर हैरानी होगी कि हिंदी के मुकाबले लुगु भाषा में पठान का बिजनेस अच्छा हुआ है। जिसने 36.47 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। उम्मीद की जा रही है कि पठान का आज का दिन यानी रविवार भी कमाई के मामले में ताबड़तोड़ रहेगा।