बता दें कि पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। कहना गलत नहीं होगा कि पहले ही दिन बादशाह खान ने बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office) पर बादशाहत हासिल कर ली जो अब तक कायम है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए 22 दिन पूरे हो चुके हैं और इसकी धुंआधार कमाई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही है। अपने तीसरे सोमवार को पठान ने 4.20 करोड़ का कलेक्शन किया और मंगलवार को ये आंकड़ा बढ़कर 5.6 करोड़ के पास पहुंच गया। इंडिया में नेट 500 करोड़ कमाने वाली पठान पहली बॉलीवुड की फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़े – वेलेंटाइन डे पर शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर
यह भी पढ़े – वेलेंटाइन डे पर शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर
हालांकि शुरुआती आकड़े जो आए हैं, उनके मुताबिक बुधवार को शाहरुख खान की पठान ने 3.50 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर अब तक 502.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान कमाई के मामले में यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को कब का पीछे छोड़ चुकी है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने अब तक कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। फिल्म ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म अब 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही दूर है। इस बीच जल्द ही पर्दे पर कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज होगी, जो इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़े – पठान के बाद जवान को सुपरहिट बनाने के लिए जुटे शाहरुख खान, एटली कुमार संग शूटिंग के लिए रवाना
यह भी पढ़े – पठान के बाद जवान को सुपरहिट बनाने के लिए जुटे शाहरुख खान, एटली कुमार संग शूटिंग के लिए रवाना