दरअसल, वेलेंटाइन वीक पर बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्में, जिनमें शाहरुख खान-काजोल की ‘डीडीएलजे’, शाहिद कपूर-करीना कपूर की ‘जब वी मेट’ और रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की ‘तमाशा’ शामिल हैं, उन्हें दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में DDLJ के रिलीज की जानकारी शेयर करते हुए YRF ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक तरफ डीडीएलजे का पोस्टर दिख रहा है और दूसरी तरफ पठान का। पोस्ट पर लिखा है, ‘कुर्सी की पेटी बांध लो डीडीएलजे भी वापस आ गया है।’ इसके अलावा कैप्शन में YRF ने लिखा, ‘2 युग के ब्लॉकबस्टर्स।’
YRF के इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अरे यार इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना और आपलोग राज को वापस ला रहे हो… उफ्फ्फ..!! ये कॉम्पटीशन मुझे किल कर रह है! मैं पठान देखने जा रहा हूं, राज तो घर का है।’ जाहिर है कि शाहरुख को उनकी हाजिर जवाब की लिए जाना जाता है। वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर कभी किसी फैंस को तो कभी किसी दूसरे सितारों को इस तरह के शानदार जवाब देते रहते हैं।
यह भी पढ़े –
बॉक्स ऑफिस पर बुलेट से तेज दौड़ रही पठान, 17वें दिन शाहरुख खान की फिल्म ने किया कमाल
गौरतलब है कि फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख खान और काजोल ने लीड रोल निभाया था। फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। इस मूवी से ही काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी मशहूर हुई है। ‘डीडीएलजे’ 1995 में रिलीज हुई थी और ये उस साल की दूसरी सबसे हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे इकलौती ऐसी फिल्म है जो रिलीज के बाद पिछले 27 सालों से मुंबई के मराठा मंदिर में दिखाई जा रही है।
यह भी पढ़े –
पठान की सफलता के बीच शाहरुख खान के फैंस को बड़ी खुशखबरी, रिलीज होने जा रही ये फिल्म