सुमन धरा को होश में लाती है। धरा सुमन से पुछती है कि सब कुछ ठीक है तो सुमन उसे बताती है ऋषिता अगर वक्त पर नही आती तो चोर घर का सामान चोरी करके रफू चक्कर हो जाते। सुमन चोरों को सबक सिखती है। रावी और शिवा साथ में घर के लिए निकलते है। दोनों एक ही ऑटो में बैठते है और बहस करने लगते है। ऑटो ड्राइवर जब उनसे पुछता है कि उन्हें कहा जाता है तो दोनों एक ही जवाब देते है जिसके बाद ऑटो ड्राइवर बोलता है कि अगर दोनों को एक ही जगह जाना है तो झगड़ा क्यो कर रहे हैं।
ऋषिता नही करेगी नौकरी रावी, शिवा और क्रिश घर आ जाते है। क्रिश पुछता है कि घर में क्या हुआ है। सुमन बताती है कि कुछ चोर घर में घुस आए थे और ऋषिता ने उन्हे पकड़कर घर को बचाया। बाद में जब सब खाना खा रहे होते है तो ऋषिता बताती है कि उसके लेट हो जाने के कारण उसे वो नौकरी नही मिली। पर अब उसने सोच लिया है कि जब तक धरा प्रेग्नेंट है तब तक वो कोई और नौकरी नही ढूंढेगी।
अनीता गौतम के बारे में सोचती है अनीता को लगता है कि धरा पर उस फल का असर होने लगा होगा और वो खुद गौतम को अब उसको सौंप देगी। अनीता गौतम के बारे में सपना देखने लगती है। प्रफुल्ला अनीता को उसके सपने से बाहर निकालती है। अनीता जब प्रफुल्ला को अपनी करतुत बताती है तो प्रफुल्ला उसे डांटती है। प्रफुल्ला बताती है कि अनीता की बात सुनकर पाड्या निवास में दो औरतें चोरी करने आई थी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रफुल्ला अनीता को घर पर रहने की नसीहत देती है।
सुमन ऋषिता को माफ कर देती है सभी घर वाले खाना खा रहे है। गौतम कहना है कि ऋषिता अपनी नौकरी छोड़ने की ज़रूरत नही है और वो धरा का ख्याल रख लेगा। धरा बोलती है कि सब अपना काम कर सकते है वो अपना ध्यान खुद रख सकती है। इस बात पर सुमन धरा को डांट देती है और कहती है कि रावी और ऋषिता अपना निर्णय खुद ले सकती है। वही सुमन आज जिस तरह ऋषिता ने घर को बचाया वो उसे उसकी सभी गलतियों के लिए माफ कर देती है।