scriptपंचायत 3 में ‘गुल्लक सीरीज’ के फेमस किरदार की एंट्री, प्रधान की बेटी रिंकी से होगी शादी! | Panchayat 3 new character entry Saad Bilgrami marriage with pradhan daughter rinki ghar waapsi gullak series | Patrika News
OTT

पंचायत 3 में ‘गुल्लक सीरीज’ के फेमस किरदार की एंट्री, प्रधान की बेटी रिंकी से होगी शादी!

Panchayat 3: ‘पंचायत 3’ में एक नया किरदार जुड़ने जा रहा है। ट्रेलर रिलीज के बाद इसका चेहरा सामने आया है, जिसका चेहरा देख फैंस खुश होने वाले हैं।

मुंबईMay 15, 2024 / 03:09 pm

Priyanka Dagar

पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज

पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज

Panchayat 3 Trailer Out: वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ के ट्रेलर आउट होते ही नया अपडेट आ गया है। पार्ट 3 में इस बार गुल्लक सीरीज का एक फेमस किरदार भी अहम भूमिका निभाने वाला है। पंचायत सीजन 3 को 28 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। इसके रिलीज के 13 दिन पहले ही नए किरदार ने पंचायत की कास्ट में एंट्री मार ली है। इससे पहले ये एक्टर ‘घर वापसी’ सीरीज में भी नजर आ चुका है। हम बात कर रहे हैं साद बिलग्रामी की।

गुल्लक सीरीज के किरदार की ‘पंचायत 3’ में हुई एंट्री (Saad Bilgrami join Panchayat Season 3)

साद बिलग्रामी ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ”मैं पंचायत 3′ में जो भूमिका निभा रहा हूं वह मेरे लिए काफी अहम है। मुझे ‘पंचायत’ के पिछले दो सीजन काफी पसंद आए थे। मेरे पिता पंचायत सीरीज के काफी बड़े फैन हैं। उन्हें मुझसे ज्यादा पंचायत पसंद है, उन्होंने पहला सीजन आठ बार देखा था। यह मेरे लिए काफी बड़ी बात कि मुझे इस ब्लॉकबस्टर सीरीज का पार्ट बनने का मौका मिला है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण और शानदार शो है और मैं अपने किरदार के लिए फैंस की राय जानने का इंतजार और नहीं कर सकता। मैं चाहता हूं कि जल्द ये सीरीज रिलीज हो जाए।”
यह भी पढ़ें

Panchayat 3 Trailer: खत्म हुआ इंतजार, ट्रेलर देख झूमें फैंस, जानिए इस बार कहानी में क्या होगा खास

पंचायत 3 में साद बिलग्रामी ने मारी एंट्री
खबरे हैं कि साद बिलग्रामी पंचायत 3 में प्रधान बनी नीना गुप्ता के दामाद हो सकते हैं। जहां प्रधान अपनी बेटी रिंकी का रिश्ता तय कर सकती हैं और जो उसके साथ लड़का दिखाया जाएगा वह साद हो सकते हैं। कह सकते हैं कि साद सीधा सचिव जी से टक्कर लेने वाले हैं। 

Hindi News / Entertainment / OTT News / पंचायत 3 में ‘गुल्लक सीरीज’ के फेमस किरदार की एंट्री, प्रधान की बेटी रिंकी से होगी शादी!

ट्रेंडिंग वीडियो