22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर सिंगर पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप, जानकर हिल जाएंगे आप भी

लॉस एंजिलिस ओपेरा ने डोमिंगो पर लगे आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी है

2 min read
Google source verification
Placido Domingo

Placido Domingo

हॉलीवुड के दिग्गज ओपेरा कलाकार प्लासीडो डोमिंगो पर यौन उत्पीडन के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। हालांकि डोमिंगो ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है। वहीं लॉस एंजिलिस ओपेरा ने डोमिंगो पर लगे आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी है और एक अन्य समूह ने उनकी प्रस्तुति को रद्द कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं ने डोमिंगो पर अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल कर उन पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालने के आरोप लगाए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार आठ गायिकाओं और एक नर्तकी ने एक एजेंसी को बताया कि 1980 के दशक में हुई घटनाओं में उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। वहीं कुछ ने कहा कि उनके प्रस्ताव को अस्वीकार करने से उनके कॅरियर को नुकसान पहुंचाया गया। डोमिंगो ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से एक बयान में कहा, ‘इन अनाम व्यक्तियों के आरोप, जो कि करीब 30 साल पुराने हैं, अत्यंत परेशान करने वाले हैं और चीजों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।’

साथ ही उन्होंने कहा,‘यह सुनना कष्टदायक है कि मैंने किसी को परेशान किया होगा या उन्हें असहज महसूस कराया होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि घटना कितने समय पहले की है और मेरे इरादे कितने अच्छे थे।’ साथ ही एक बयान में कहा गया है कि वह इन आरोपों की जांच करने के लिए बाहरी वकील को रखेंगे।’