एक्ट्रेस का नाम नहीं था फाइनल दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि फिल्म ‘ओम शांति ओम’ फराह खान की ड्रीम फिल्म थी। फिल्म के लिए शाहरुख खान, फराह की पहली और आखिरी पसंद थे। क्योंकि फराह ने शाहरुख से ये वादा ले लिया था कि जब भी फिल्म बनाएंगी तो शाहरुख ही हीरो रहेंगे। उनके अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े और किरन खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस कौन होगी, ये फाइनल नहीं हो सका था। जिसे लेकर फराह ने मलाइका अरोड़ा के सामने इस बात को रखा। दरअसल, फिल्म में हीरो तो शाहरुख खान थे, लेकिन एक्ट्रेस के लिए फराह को एक नए चेहरे की तलाश थी।
मलाइका ने सुझाया था दीपिका का नाम फराह खान ने अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए नए चेहरे की तलाश की बात एक दिन मलाइका अरोड़ा के सामने रखी। जिसके बाद मलाइका ने फराह को दीपिका पादुकोण का नाम सुझाया। उस समय दीपिका फेमस मॉडल थीं। फराह ने जब दीपिका को देखा तो उन्हें लग गया कि उनकी तलाश पूरी हो गई है। इसके बाद उन्होंने दीपिका को रेट्रो स्टाइल में पर्दे पर उतारा था। बता दें कि इस फिल्म में स्टार्स के ड्रेस से लेकर लुक तक, सब कुछ रेट्रो था।
यह भी पढ़े – Janhvi Kapoor इस वजह से सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं ग्लैमरस फोटो, कारण जानकर आप भी होंगे हैरान बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही थी फिल्म शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ जब रिलीज हुई तो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही। फैंस को दीपिका और शाहरुख की जोड़ी काफी पसंद आई। वहीं फिल्म के गाने भी सुपर हिट थे। ‘दर्दे डिस्को’, ‘मैं अगर कहूं’, ‘जग सूना सूना लागे’ जैसे बेहतरीन गाने आज भी सुने जाते हैं।