मनोरंजन

कभी कृष्ण, रावण और सीता बनकर फेमस हुए ये स्टार्स, अब जी रहे हैं गुमनामी की जिंदगी

बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स ने पर्दे पर कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के जहन से नहीं निकल पाए हैं…

May 01, 2019 / 01:38 pm

भूप सिंह

deepika chikhalia

बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स ने पर्दे पर कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के जहन से नहीं निकल पाए हैं। चाहे वो फिर नितीश भारद्वाज द्वारा निभाया गया कृष्ण का किरदार या फिर दीपिका चिखालिया द्वारा निभाया गया सीता का किरदार हो। आइए जानते हैं ऐसे तीन किरदार निभाने वाले स्टार्स के बारे में जो अब गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं।

 

नितीश भारद्वाज
सबसे पहले बात करते हैं नितीश भारद्वाज की। बता दें कि नितीश,बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कृष्ण के अवतार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया और साल 1996 में सांसद बने और फिर 1999 में लोकसभा चुनाव हार गए और अब गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं।

 

arvind trivedi

अरविंद त्रिवेदी
अरविंद त्रिवेदी ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया और साथ ही हिंदी और गुजराती फिल्में मिलाकर 250 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने भी नितीश भारद्वाज की तरह राजनीति में अपना भाग्य आजमाया। वह साल 1991 में गुजरात के साबरगाठा जिले से सांसद बने। लेकिन अब कहां और क्या कर रहे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

deepika chikhalia

दीपिका चिखालिया
अरविंद त्रिवेदी के साथ रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभा घर—घर में फेमस होने वाली दीपिका चिखालिया ने भी राजनीति में उतरीं। दीपिका 1991 में गुजरात से सांसद बनीं। कई फिल्में भी की लेकिन उनके भाग्य ने साथ नहीं दिया। अचानक उनके सााि एक ऐसा एनसीडेंट हुआ कि उन्हें मनोरंजन इंडस्ट्री से दूरी बनानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका अब पति की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड हैं।

Hindi News / Entertainment / कभी कृष्ण, रावण और सीता बनकर फेमस हुए ये स्टार्स, अब जी रहे हैं गुमनामी की जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.