4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा कक्कड़ के पंजाबी गाने ‘काला सोना नहीं’ में दिखेगा आसीम-हिमांशी के बीच रोमांस, जल्द होगा सॉन्ग रिलीज़

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) का पंजाबी गाना 'कला सोना नहीं' ( Kala Sona Nai ) 19 मार्च को होगा रिलीज़ सॉन्ग में आसिम रियाज़ ( Asim Riyaz ) संग हिमांशी खुराना ( Himanshi khurana ) आएंगी नज़र

2 min read
Google source verification
हिमांशी खुराना और आसीम रियाज़

हिमांशी खुराना और आसीम रियाज़

नई दिल्ली। टीवी गेम शो बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 ) को खत्म हुए इतने दिन हो गए हैं। लेकिन आज भी शो की यादें आए दिन ताज़ा हो ही जाती हैं। बिग बॉस के सीज़न का ये पहला ऐसा सीज़न था जहां पर दर्शकों को भरपूर एक्शन के साथ दमदार लव स्टोरीज भी देखने को मिली। जहां शो में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी फेमस थी वहीं शो में आसीम रियाज़ ( Asim Riyaz ) और हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana ) की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। शो खत्म होने के बाद भी दर्शकों के बीच इन जोड़ियों को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर आसीम और हिमांशी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई हैं।

दरअसल, आसीम और हिमांशी की जोड़ी अब आपको एक पंजाबी गाने में दिखाई देगी। नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) के गाने 'काला सोना नहीं' ( Kala Sohna Nai ) में हिमांशी संग आसीम इश्क फरमाते हुए नज़र आने वाले हैं। इस बात की सूचना खुद आसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोनेहा कक्कड़स्ट शेयर करते हुए दी। आसीम ने इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में दोनों ही बड़े खूबसूरत लग रहे हैं। आपको बता दें इनका ये गाना 19 मार्च को रिलीज़ होगा। जिसका इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं। वैसे बता दें हाल ही में आसीम बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ( jacqueline fernandez ) संग गाने 'मेरे आंगने में' ( Mere Agne Mein ) नज़र आए थे। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 30 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

आसीम हिमांशी के अलावा 'बिग बॉस 13' का एक और कपल साथ में स्क्रीन शेयर कर चुका है। होली के समय पारस छाबड़ा ( Paras Chhabra a> ) और माहिरा शर्मा ( Mahira Sharma ) का लव सॉन्ग 'बारिश' ( Bharish ) रिलीज़ हुआ। इस गाने को सोनू कक्कड़ ( Sonu Kakkar ) और टोनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) ने अपनी आवाज़ दी है। ऑनस्क्रीन गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। वैसे बता दें पारस छाबड़ा ने अब तक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू हटाया नहीं है।