नेहा धूपिया ने शो में पूछे एक सवाल के जवाब में बताया कि अंगद सबसे ज्यादा बाथरूम में मोबाइल पर वक्त बिताते हैं। नेहा ने अंगद के इस झूठ से भी पर्दा उठाया कि उन्होंने लॉकडाउन में रोज खाना बनाया।
नेहा धूपिया ने शो के दौरान इस राज पर से भी पर्दा उठाया कि उन्हें अब तक नहीं पता नहीं पता कि अंगद के किस घुटने में चोट लगी है। यही वजह है कि डॉक्टर को भी वे गलत घुटने की जानकारी दे चुकी थीं।
नेहा ने बताया कि कुछ साल पहले उनका एक आईपेड खो गया था। इस दौरान उनकी अंगद से शादी नहीं हुई थी, लेकिन वे अच्छे दोस्त थे। जब ये बात उन्होंने अंगद को बताई तो उन्होंने नेहा के लिए एक नया आईपेड खरीद कर उन्हें गिफ्ट कर दिया। खास बात यह है कि उस दौरान अंगद के अकाउंट में सिर्फ 60 हजार रुपए थे और उनमें से 50 हजार रुपए का आईपेड उन्होंने नेहा के लिए खरीदा था। नेहा को ये बात दिल पर लगी और दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ीं।
शो के दौरान जब कपिल ने अंगद से पूछा कि नेहा से शादी को लेकर जब पिता बिशन सिंह बेदी को बताया तो वे क्या बोले, इस बार अंगद ने जवाब दिया कि उन्होंने कहा- कुएं में कूदना जरूरी है। खास बात यह है कि नेहा धूपिया को ये बाद शो के दौरान पहली बार पता चली।
नेहा ने शो के दौरान अपनी भी एक कमजोरी से पर्दा उठाया। नेहा ने बताया कि ड्राइविंग अच्छी है।