बता दें, शाइन इंडिया टैलेंट हंट के सीजन 1 में देश भर से आए फैश मॉडल्स ने बढ़चढ़ भाग लिया और इसमें कई फैशन मॉडल्स ने अपना जलवा भी बिखेरा। इसी दौरान शो में एक एल्बम सॉन्ग ‘आई एम सुपरस्टार’ भी रिलीज किया गया है। इसकी ग्रैंड सक्सेस के बाद ऑर्गेनाइजर साक्षी और शंकर ने अगले शो ‘शाइन इंडिया फेस ऑफ द ईयर’ की भी अनाउंस कर दी। इस दौरान रोहित खंडेलवाल ने पूरे प्रोग्राम को बखूबी से करने और इतने शानदार शो को आयोजित करने के लिए ऑर्गेनाइजर साक्षी शर्मा और शंकर शर्मा की तारीफ की, साथ में बधाई और शुभकामनाएं भी दी। रोहित खंडेलवाल ने कहा कि ये शो दिल्ली NCR में आयोजित होने वाले सबसे बड़े शो में से एक है।
बता दें, ‘शाइन इंडिया, मिस्टर मिस मिसेज’ सीजन-1 में सुमन रजक मिस शाइन इंडिया, वैशाली यादव मिसेज शाइन इंडिया और भीम जाटव मिस्टर शाइन इंडिया के विजेता बने। वहीं, सिंगर कैटेगरी की बात करें तो ज्योति और सुरेश विजेता इसमे विजेता बने और डांस कैटेगरी में महर तोलानी और दिशा विजेता रहीं। बच्चों में अमीन, अद्वित्य, लेरूशा, निपशिता और गुंजन विनर बने।