मनोरंजन

दो बच्चों की मां के साथ बंद कमरे में हुई भयानक वारदात, 18 साल तक बिजनेसमैन की धमकी के कराण रही चुप, अब किया खुलासा

बिजनेसमैन ने मुझे फोन किया और कहा, ‘मुझे पता है तुम क्यों नहीं आई। अगर तुमने अपना मुंह खोला तो मुझे 2 मिनट नहीं लगेगा तुम्हें मारने में।’

May 01, 2019 / 10:45 am

Riya Jain

दो बच्चों की मां के साथ बंद कमरे में हुई भयानक वारदात, 18 साल तक इस बिजनेसमैन की धमकी के कराण रही चुप, अब किया खुलासा

आयरिस-बांग्लादेश की ब्यूटी क्वीन maksuda akhter फैशन की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। उन्हें 2014-2015 मिस अर्थ आयरलैंड और 2016-2017 में मिस अर्थ इंटरनेशनल का खिताब मिला। लेकिन मकसुदा अख्तर की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आते रहे हैं। एक वक्त तो ऐसा आया था जव वह खुदखुशी करना चाहती थी।

 

मकसुदा सिंगल पैरेंट हैं। उनके दो बच्चे हैं। हाल में मकसुदा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक जाने- माने बिजनेसमैन ने उनका रेप करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं इस शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी थी। अब मकसुदा महिलाओं से यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने की अपील कर रही हैं।

मकसुदा 18 सालों से आयरलैंड में रह रही हैं। 2015 में मकसुदा ने दावा किया था कि एक ऑफिस में टीवी एड के बारे में डिस्कस करते वक्त उनका यौन शोषण किया गया था। मकसुदा ने बताया, ‘एक सेक्रेटरी मुझे ऑफिस तक लेकर गया और फिर वहां से चला गया। तभी अचानक वो बिजनेसमैन आया और उसने मेरे कपड़ों के अंदर हाथ डाला। फिर उसने मुझे टेबल की तरफ धकेला और मेरा रेप करने की कोशिश की।’

model-maksuda-akhter-reveal

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं चौंक गई थी और चिल्ला तक नहीं पाई। लेकिन वो ऑफिस ऐसा था कि कोई सुनने वाला नहीं था। बिजनेसमैन माफिया की तरह था जो कि खतरनाक था। उसके पास पैसे की सारी ताकत थी। मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा डर था। मैं इस बात को लेकर हैरान थी कि कैसे इस ऑफिस से निकलूंगी।’

उन्होंने बताया, ‘इस भयानक एक्सपीरियंस के बाद मैं अपने बच्चों के साथ आयरलैंड लौट गई। कुछ दिनों बाद उस बिजनेसमैन ने मुझे फोन किया और कहा, ‘मुझे पता है तुम क्यों नहीं आई। अगर तुमने अपना मुंह खोला तो मुझे 2 मिनट नहीं लगेगा तुम्हें मारने में। यहां से आयरलैंड ज्यादा दूर नहीं है।’

इन सबसे तंग आकर मॉडल ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने बताया की वे डिप्रेशन में थीं, उन्हें रात रात भर नींद नहीं आती थी। इसी कारण मकसुदा के मन में खुदकुशी करने का विचार आया। उन्होंने कहा,’मैं दो साल से टैबलेट पर थी। अगर मुझ पर बच्चों की जिम्मेदारी नहीं होती तो मेरे ख्याल से मैं कब का अपनी जान ले चुकी होती।’

इन सबसे तंग आकर मॉडल ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने बताया की वे डिप्रेशन में थीं, उन्हें रात रात भर नींद नहीं आती थी। इसी कारण मकसुदा के मन में खुदकुशी करने का विचार आया। उन्होंने कहा,’मैं दो साल से टैबलेट पर थी। अगर मुझ पर बच्चों की जिम्मेदारी नहीं होती तो मेरे ख्याल से मैं कब का अपनी जान ले चुकी होती।’

Hindi News / Entertainment / दो बच्चों की मां के साथ बंद कमरे में हुई भयानक वारदात, 18 साल तक बिजनेसमैन की धमकी के कराण रही चुप, अब किया खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.