मनोरंजन

Mammootty Birthday: एक वर्ष में 35 फिल्में करने के रिकॉर्ड के साथ जानें सुपरस्टार के जीवन से जुड़ी 5 बड़ी बातें

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टारों में शुमार Mammootty मना रहे 69वां जन्मदिन
अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं ममूटी
अभिनेता होने के साथ-साथ एक वकील भी हैं ममूटी

Sep 07, 2020 / 12:43 pm

धीरज शर्मा

साउथ स्टार ममूटी

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार ममूटी ( Mammootty ) अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के इस दिग्गज कलाकार को अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाना जाता हैं। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में वे वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उम्र का कोई असर नहीं।
तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में काम कर चुके ममूटी ने फिल्मों के जरिए एक विशेष रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। आईए उनके जन्मदिन ( Mammootty Birthday ) पर जानते हैं ममूटी के करियर से जुड़ी कुछ खास बातें।
विराट कोहली ने लॉकडाउन में मिले ब्रेक का उठाया ये फायदा, जानें क्यों हो रही हर तरफ चर्चा

ड्रग रैकेट में नाम आने से पहले न्यूड वीडियो के लीक होने पर भी सुर्खियां बंटोर चुकी है ये अभिनेत्री, जानें क्या था मामला
ममूटी का जन्म 7 सितंबर 1951 में कोट्टायम जिले के वाईकॉम के पास एक किसान परिवार में हुआ। ममूटी का असली नाम मुहम्मदकुट्टी इस्माइल पनपराम्बिल है। उनके पिता का नाम ईस्माइल और मां का नाम फातिमा है।
एजुकेशः ममटूी ने उच्च विद्यालय तक की शिक्षा कोच्चि के महाराजा कॉलेज से की। इसके बाद एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में कानून की शिक्षा ग्रहण की।

शादीः ममूटी 1980 में सुल्फथ से वैवाहिक बंधन में बंधे। ममूटी को एक बेटी सुरुमी और एक बेटा दुल्कार सलमान है।
बड़े पर्दे पर मचाया धमाल
1990 में ममूटी ने फिल्मों में कदम रखा और मधु की निर्देशित फिल्म मौनम समदमम नाम की तमिल फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद ममूटी ने बलचंदर (अजगान), मणिरत्नम (थालापथी), फजिल की फिल्म (किलीपपेच केककावा), एन लिंगुस्वामी (आनंदम), आरके सेल्वमनी (मक्कल अच्ची), हेनरी (मारुमालार्की) और एथिरम पुथिरम समेत निदेशकों के लिए तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों के साथ ही ममूटी ने बड़े पर्दे पर अपनी अलग जगह बना ली।
अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम
इसके बाद राजीव मेनन की फिल्म कंदुकोंडेन कंदुकोंडेन से तारीफ बंटोरी। । उन्होंने के विश्वनाथ की तेलुगू फिल्म स्वाथी किरणम (1992) में अनंत शर्मा की भूमिका निभाई। ममूटी अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अलग मुकाम बना चुके हैं।
एक वर्ष में 35 फिल्मों का रिकॉर्ड
ममूटी अकेले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने एक वर्ष में 35 फिल्में करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

ममूटी के जीवन से जुड़ी 5 कुछ रोचक बातें
1. ममूटी एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ वकील भी हैं
2. ममूटी को कार का शुरू से ही शौक रहा है। उनके पास बेहतरीन कारों का कलेक्शन है

3. ममूटी की ज्यादातर कारों का नंबर 369 हैं, इस नंबर को वे अपने लिए लकी मानते हैं
4. ममूटी और कमल हासन साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार होने के साथ कभी एक साथ पर्दे पर नजर नहीं आए

5. वर्ष 2015 में एक फेयरनेस का विज्ञापन करने की वजह से ममूटी सुर्खियों में रहे थे
ममूटी और अवॉर्ड
ममूटी को बेहतरीन अभिनय के लिए तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है। चार राज्य पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में आठ फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्मों में अपने योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

Hindi News / Entertainment / Mammootty Birthday: एक वर्ष में 35 फिल्में करने के रिकॉर्ड के साथ जानें सुपरस्टार के जीवन से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.