शो के दौरान मामे खान ने बताया कि कान फिल्म समारोह के दौरान वह भी रेड कारपेट पर चले थे। वहां उन्होंने अपने लुक के लिए क्या किया था, इस सवाल का जवाब देते हुए मामे खान ने बताया, वहां लोगों ने अलग-अलग तरह के परिधान पहने थे, तो मैं सोच रहा था कि मुझे क्या पहनना चाहिए। मैंने सोचा कि मैं भारत से जा रहा हूं और भारत की लोक संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, तो मैंने एक राजस्थानी साफा और कानपुर का एक कोट पहना।
दिलचस्प बात यह थी कि मेरे और ऐश्वर्या राय के सामान के अलावा बाकी सबका सामान आ चुका था। मैं अड़ गया कि अभी तक मेरा सामान नहीं आया, मैं रेड कारपेट पर नहीं जाऊंगा। सभी को टाइम स्लॉट्स दिए गए थे और मेरा टाइम स्लॉट शाम 4:30 बजे का था,
लेकिन शुक्र है आखिरी वक्त पर मेरा सामान आ गया। मैं 23 साल बाद फ्रांस गया था। इससे पहले मैंने वहां एक शो किया था और उस समय मैं इंग्लिश बोलने में उतना अच्छा नहीं था और मुझे फ्रेंच भी नहीं आती थी। ऐसे में इतने साल बाद उसी देश में रेड कारपेट पर चलना बड़ा खुशनुमा एहसास था।