जब कपिल की वाइफ का मेकअप किया
लीना ने बताया, ‘वर्ष 2011 से मैंने बतौर मेकअप आर्टिस्ट अपना कॅरियर शुरू किया। अपने कॅरियर के दौरान मैंने एक दुल्हन, साक्षी नंदा का मेकअप किया। साक्षी का दुल्हन के जोड़े में डांस करते हुए वीडिया सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ और दुल्हन के लुक्स देखने के बाद मेकअप इंडस्ट्री की कई कंपनियां मुझसे संपर्क करने लगी। इसी दौरान मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ का मेकअप करने का मौका मुझे मिला और उसके बाद मेरे काम को काफी सराहा गया। गिन्नी के लुक्स की हर किसी ने तारीफ की और मेरा नाम पहचाना जाने लगा। लीना अब मेकअप स्टूडियो और एकेडमी शुरू करने जा रही हैं, जिससे नई पीढ़ी को मेकअप की बारिकियां सीखने को मिले और उनकी स्किल बढ़ सके।
सिर्फ मॉडल्स और एक्ट्रेस के भरोसे पर ही नहीं मेकअप आर्टिस्ट
लीना बताती हैं कि पिछले 10 सालों में मेकअप इंडस्ट्री का दायरा सिर्फ फिल्मों या फैशन शो तक ही सिमटकर नहीं रह गया है। अब शादियों में भी मेकअप एक जरूरी हिस्सा बन गया है। दुल्हन अपने लुक को लेकर काफी सजग हो गई हैं और अपनी जिंदगी के इस महत्वपूर्ण पल को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोडना चाहतीं। लीना ने कहा, ‘मेरी सजाई दुल्हनों के लुक्स को काफी सराहा गया और मैं भी उन्हीं के साथ वायरल हो गई।’