फिल्म ‘तराना’ से हुई दोनों की पहली मुलाकात
दिलीप साहब और मधुबाला की पहली मुलाकात फिल्म तराना के सेट पर हुई । इसी फिल्म के बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। उस समय मधुबाला की उम्र महज 18 साल और दिलीप साहब की उम्र 29 साल थी ।
किस वजह से आयी रिश्ते में दरार
दिलीप साहब ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि मधुबाला के पिता नहीं बल्कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी हमारी शादी के खिलाफ थी। मधुबाला के पिता को दिलीप कुमार जिद्दी और अड़ियल लगे थे। कहा जाता है कि दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा कि मैं तुमसे अभी शादी कर सकता हूं , लेकिन तुम कभी अपने पिता से नहीं मिलोगी। मधुबाला कुछ नहीं बोलीं ,कोई जवाब ना मिलने पर थोड़ी देर में दिलीप कुमार वहां से चले गए।
यह भी पढ़ें : जनवरी में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स पर ये टॉप 10 फिल्में
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्वालियर में फिल्म की शूटिंग हो रही थी। उस दौरान कुछ गुंडे वह अचनाक आ जाते है और फिर सेट पर उपस्तिथ महिलाओं के साथ बदतमीजी कर के उनके कपड़े फाड़ देते है । इस घटना के तुरंत बाद ही मधुबाला के पिता डायरेक्टर से शूटिंग की लोकेशन बदलने के लिए कहते है।
मगर इसके बाद मामला कोर्ट में विचाराधीन हुआ और दिलीप साहब ने कोर्ट में फिल्म डायरेक्टर का साथ दे दिया। इसके बाद से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आना शुरू हो गयी । एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में मधुबाला की बहन ने बताया था कि मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप साहब उनके पिता से माफी मांग लें।
यह भी पढ़ें
सोनम कपूर ने 32 करोड़ में बेचा अपना फ्लैट , नेटवर्थ जानकर आप हो जएंगे हैरान
इस मामले में दोनों की फोन पर बात भी हुई थी। तब दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा था कि तुम अपने पिता को छोड़ दो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। मगर दोनों की अपनी – अपनी जिद थी। इस वजह से रिश्ता तबाह हो गया।इसके बाद दिलीप कुमार ने सायरा बानो और मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली।
दिलीप कुमार और मधुबाला की आखिरी मुलाकात के बारे में एक फ़िल्मी पत्रकार लिखते है कि जब दिलीप कुमार ने बीमार मधुबाला को देखा तो वह काफी दुखी हुए थे। उस दिन मधुबाला के चेहरे पर एक फीकी सी मुस्कान थी। मधुबाला ने दिलीप की आंखों में देखते हुए कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि हमारे शहजादे को उनकी शहजादी मिल गई |