यह वेब सीरीज सोमालिया के खतरनाक समुद्र पर आधारित टीजर ‘लुटेरे’ (Lootere Teaser out) की दुनिया की एक झलक देता है। 24 सेकंड के टीजर की शुरुआत नाव पर सवार कुछ भारी हथियारों से लैस लोगों से होती है, जिन्हेें ‘हम करीब हैं’ कहते हुए सुना जा सकता है। रजत नौसेना की वर्दी पहने हुए सीन में दिखाई देते हैंं और दूरबीन से लोगों को देखते हैं। वीडियो जहाज पर गोलीबारी करने वाले लोगों के साथ समाप्त होता है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने लिए मजे तो अर्चना ने दिया करारा जवाब, बोलीं- ‘मेरी वजह से चलता है तेरा घर’
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने लिए मजे तो अर्चना ने दिया करारा जवाब, बोलीं- ‘मेरी वजह से चलता है तेरा घर’
जय मेहता द्वारा निर्देशित इस सीरीज में विवेक गोम्बर भी हैं। इसका निर्माण शैलेश आर सिंह ने शो-रनर हंसल मेहता के साथ किया है। यह 22 मार्च (22nd March Lootere streaming) से डिज्नी प्लस हॉटस्टार ( OTT Release) पर स्ट्रीम होगी।