जनता का आशीर्वाद पाने के लिए किया ये काम
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक्टर ने जनता का आशीर्वाद पाने के लिए ‘आशीर्वाद मांगे पवनवां’ गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। लोगों को उनका यह सॉन्ग खूब पसंद भी आ रहा है। नए गाने में देखा जा सकता है भोजपुरी स्टार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। आप भी देखें लेटेस्ट सांग-एक्टर ने बीजेपी के टिकट को लौटा दिया था
पिछले दिनों भाजपा ने एक्टर को आसनसोल से टिकट दिया था। ऐसे में तब पवन सिंह ने बीजेपी के टिकट को लौटा दिया था। उसके बाद पवन ने बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं इस सीट से एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।सोशल मीडिया पर पवन सिंह हुए एक्टिव
भोजपुरिया पावर स्टार पवन सिंह 16 अप्रैल, 2024 को सोशल मीडिया एक्स (x) पर लिखते हैं, “विकास मेरा कर्म-सेवा मेरा धर्म, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के माटी चंदन समझ के हम लगा ले ले बानी!रउवा सभे हमके आपन बनालीं काहें कि हम रउवा के आपन बना ले ले बानी। आपका नेता आपका बेटा पवन सिंह”