scriptछोटी बच्ची ने हरियाणवी डांस से जीता अमिताभ बच्चन का दिल, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका | Little girl won Amitabh Bachchan's heart with Haryanvi dance | Patrika News
मनोरंजन

छोटी बच्ची ने हरियाणवी डांस से जीता अमिताभ बच्चन का दिल, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

हरियाणा की एक बच्ची का शानदार डांस वीडियो हुआ वायरल
अमिताभ भी हो गए हैं बच्ची की अदाओं के मुरीद

Nov 05, 2020 / 01:09 pm

Pratibha Tripathi

Amitabh Bachchan's heart with Haryanvi dance

Amitabh Bachchan’s heart with Haryanvi dance

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया से काफी जुड़े रहते है,और समय समय पर ऐसे वीडियों शेयर कर देते है जो फैंस को भी काफी पसंद आते है। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन ही एक ऐसे कलाकार है जो फैंस के साथ जुड़कर सोशल मीडिया के सहारे अपने मन की बातें शेयर करते रहते हैं। इसी बीच बिग बी ने एक बच्ची(Liitle Girl) की वीडियो शेयर किया है जिसके डांस को देखकर वो अपने दिल की बा शेयर करने से भी खुद को रोक नही पाए है।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1318610754593980416?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल हाल ही में अमिताभ ने एक हरियाणवी बच्ची का डांस शेयर किया है जिसमें उसका डांस बिग बी काफी पसंद आया है। वीडियो में बच्ची शानदार डांस करती नजर आ रही है और यही वजह है कि अमिताभ बच्चन का दिल इस बच्ची के डांस जीत लिया। वीडियो में बच्ची का जबरदस्त डांस देखते हुए बिगबी भी हैरान हो गए और उसके टैलेंट की तारीफ करते नजर आये।

वायरल हुए वीडियो में जब बच्ची डांस करती है तो उसके पैर से उसकी जूती भी निकल पड़ती है लेकिन बच्ची अपने डांस में इतनी मशगूल हो जाती है कि वह लगातार डांस में कमर मटकाकर लटके झटके करती दिखाई दे रही है। बच्ची के शानदार टैलेंट को देख कर बिग बी अमिताभ भी बच्ची के डांस के फैन हो गए। वीडियो के शेयर करते समय भी बिग बी ने बच्ची की तारीफ में लिखा ‘अप्रशिक्षित प्रतिभा… बस हैरान कर दिया। जुत्ती निकल गई, लेकिन शो जारी है’। वीडियो में ब्लैक सूट में ऑरेंज चुन्नी का घूंघट ओढ़कर ‘गज का घूंघट’ गाने पर नाच रही है। इंटरनेट पर इस वायरल वीडियो ने धूम मचा दी है।

Hindi News / Entertainment / छोटी बच्ची ने हरियाणवी डांस से जीता अमिताभ बच्चन का दिल, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

ट्रेंडिंग वीडियो