पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट लक्ष्य का फरहान अख्तर की लाइव परफॉर्मेंस (Farhan Akhtar Live Performance) के साथ शनिवार को भव्य समापन हुआ। उन्होंने मेरे यार सुनो सुनो गीत के साथ जैसे ही अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की स्टूडेंट्स में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। इसके बाद उन्होने तरकीबें, रॉक ऑन (Rock On) सहित एक के बाद एक अपने कई प्रसिद्ध गानों की बेहतरीन प्रस्तुतियां थी। फेस्ट के अंतिम दिन कलाकार विकल्प मेहता (Artist Vikalp Mehta) ने बाबू भाई (babu Bhai) के साथ मिलकर अपनी कॉमेडी के जरिए स्टूडेंट्स को खूब गुदगुदाया। उन्होंने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (Mai Khiladi Tu Anari) , बाला और कितने अरमान सहित कई गानों का डांस भी किया।
•Mar 25, 2023 / 09:49 pm•
जमील खान
फरहान अख्तर की लाइव परफॉर्मेंस (Farhan Akhtar Live Performance) के साथ शनिवार को भव्य समापन हुआ।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट लक्ष्य का फरहान अख्तर की लाइव परफॉर्मेंस (Farhan Akhtar Live Performance) के साथ शनिवार को भव्य समापन हुआ।
उन्होंने मेरे यार सुनो सुनो गीत के साथ जैसे ही अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की स्टूडेंट्स में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।
इसके बाद उन्होने तरकीबें, रॉक ऑन (Rock On) सहित एक के बाद एक अपने कई प्रसिद्ध गानों की बेहतरीन प्रस्तुतियां थी।
फेस्ट के अंतिम दिन कलाकार विकल्प मेहता (Artist Vikalp Mehta) ने बाबू भाई (babu Bhai) के साथ मिलकर अपनी कॉमेडी के जरिए स्टूडेंट्स को खूब गुदगुदाया।
उन्होंने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (Mai Khiladi Tu Anari) , बाला और कितने अरमान सहित कई गानों का डांस भी किया।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / फरहान अख्तर की परफॉर्मेंस के साथ हुआ लक्ष्य फेस्ट का समापन