आजकल फिल्मों में किसिंग सीन आम बात हो गई है। ज्यादातर अभिनेत्रियों को इसमें कोई परेशानी भी नहीं होती लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो मोटी रकम का आॅफर देने के बाद भी इस तरह के सीन नहीं करतीं। इनमें से एक हैं साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश।
कृति सुरेश फिल्मों में किसिंग सीन करने से असहज महसूस करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, करोड़ों रुपए का ऑफर मिलने के बावजूद भी वे फिल्मों में किसिंग सीन करने से मना कर चुकी हैं। बता दें कि कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। ये कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछले दिनों चर्चा थी कि ये जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।
बता दें कि अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘मैदान’ के लिए कीर्ति सुरेश का नाम आया था। हालांकि बाद में खबर आई कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड विनिंग साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि ने रिप्लेस कर दिया है। प्रियमणि साउथ फिल्मों के अलावा वेब शो ‘द फैमिली मैन’ में नजर आ चुकी हैं। फिल्म ‘मैदान’ भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सईद अब्दुल रहीम पर बेस्ड है। इसमें अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे।