scriptइस एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया करोड़ों रुपए का ऑफर, नहीं किया किसिंग सीन | keerthy suresh not comfortable in kissing and romantic scene | Patrika News
मनोरंजन

इस एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया करोड़ों रुपए का ऑफर, नहीं किया किसिंग सीन

फिल्मों में किसिंग सीन करने से असहज महसूस करती हैं।

May 07, 2020 / 02:24 pm

Mahendra Yadav

keerthy suresh

keerthy suresh

आजकल फिल्मों में किसिंग सीन आम बात हो गई है। ज्यादातर अभिनेत्रियों को इसमें कोई परेशानी भी नहीं होती लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो मोटी रकम का आॅफर देने के बाद भी इस तरह के सीन नहीं करतीं। इनमें से एक हैं साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश।
इस एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया करोड़ों रुपए का ऑफर, नहीं किया किसिंग सीन
कृति सुरेश फिल्मों में किसिंग सीन करने से असहज महसूस करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, करोड़ों रुपए का ऑफर मिलने के बावजूद भी वे फिल्मों में किसिंग सीन करने से मना कर चुकी हैं। बता दें कि कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। ये कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछले दिनों चर्चा थी कि ये जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।
इस एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया करोड़ों रुपए का ऑफर, नहीं किया किसिंग सीन
बता दें कि अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘मैदान’ के लिए कीर्ति सुरेश का नाम आया था। हालांकि बाद में खबर आई कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड विनिंग साउथ एक्ट्रेस प्रियमण‍ि ने रिप्लेस कर दिया है। प्रियमण‍ि साउथ फिल्मों के अलावा वेब शो ‘द फैमिली मैन’ में नजर आ चुकी हैं। फिल्म ‘मैदान’ भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सईद अब्दुल रहीम पर बेस्ड है। इसमें अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / इस एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया करोड़ों रुपए का ऑफर, नहीं किया किसिंग सीन

ट्रेंडिंग वीडियो