कार्तिक आर्यन ने खुद किया कंफर्म मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, कार्तिक आर्यन ने खुद यह बात स्वीकारी है कि वह ‘प्यार का पंचनामा’ के तीसरे पार्ट में डायरेक्टर लव रंजन के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। वहीं फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन, अभिषेक पाठक और कुमार मंगत एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं काफी समय से फिल्म के लिए कई आइडिया पर भी काम चल रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दिनों लव रंजन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़े – Freddy Teaser: साइको डेंटिस्ट बनकर लोगों को डरा रहे कार्तिक,इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म अगले साल तक शुरू होगा फिल्म पर काम रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी। जिसके बाद ही डायरेक्टर लव रंजन फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के तीसरे पार्ट पर चर्चा करेंगे। बता दें कि हाल ही में अभिषेक पाठक ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया था वह ‘प्यार का पंचनामा’ की तीसरी किस्त के इच्छुक हैं। अभिषेक पाठक ने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसके साथ उन सभी ने एक साथ अपनी जर्नी शुरू की और ये एक विचार है कि जो ‘प्यार का पंचनामा 3’ में तब्दील हो सकता है।