बता दें कि प्यार का पंचनामा एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म ‘शहजादा’ में दूसरी बार कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ इश्क लड़ाते दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों फिल्म लुकाछिपी में दिखाई दिए थे। वहीं ‘शहजादा’ की खास बात ये है कि इस फिल्म में पहली बार कार्तिक का एक्शन अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा। इससे पहले उन्हें फिल्मी पर्दे पर हमेशा कॉमेडी और रोमांस करते हुए ही देखा गया है।
यह भी पढ़े – फैमिली वीक में अपने पिता से झगड़ीं निमृत कौर, रोते हुए बोलीं- आपने हमेशा मुझे नीचा… वहीं बात करें ‘शहजादा’ के ट्रेलर (Shehzada Release Date) की तो शुरुआत में कार्तिक आर्यन गुंडों के साथ एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दमदार एक्शन के बीच भी उन्होंने अपनी ऑन-स्क्रीन फ्लर्ट करने की यूएसपी को जिन्दा रखा है। वह ट्रेलर में अपनी को-स्टार कृति की अलग अंदाज में तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को ये पता चलने पर की परेश रावल की संतान नहीं हैं और उनके पिता ने उनसे झूठ बोला तो वह उन्हें जोरदार तमाचा जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कुल मिलाकर कहा जाए तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर शुरू से आखिरी तक आपको बोर नहीं होने देगा। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को (Shehzada Release Date) सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।