सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो पोस्ट सामने आया है, जिसमें वो बारीकी से मूर्तियों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं, उन्होंने एक हाथ में अपने एक बुकलेट पकड़ रखा है। इस वीडियो पर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्वीट कर कहा कि यह गर्व वाला पल है। करण ने लिखा कि भारतीयों का दिल गर्व से भर गया। तो वहीं अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आने वाले कपिल शर्मा ने मंगलवार दोपहर किए ट्वीट में पीएम मोदी को बधाई दी है। कपिल शर्मा के अलावा करण जौहर और कई दूसरे लोगों ने इस काम के लिए भारत सरकार की सराहना की है।
करण जोहर ने एएनआई न्यूज ऐंजेंसी के ट्वीट तो रिट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, “खबर जो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दे… @narendramodi 🙏🙏🙏🙏🙏 29 पुरातात्विक मूर्तियां ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाई गई हैं।👍❤️”
कपिल शर्मा ने भी एएनआई न्यूज ऐंजेंसी के ट्वीट तो रिट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, “भारत देश के अनमोल ख़ज़ाने की अमूल्य निधि के फिर से स्वदेश लौटने की बहुत बहुत बधाई , अनेक शुभकामनाएँ.. आभार.. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 🙏 जय भारत.. हर हर महादेव। 🙏”
आपको बता दें, भारत में पिछले साल साल में 200 से ज्यादा ऐतिहासिक महत्व की प्राचीन प्रतिमाएं वापस लाई जा चुकी हैं। पिछले दिनों पीएम मोदी ने बताया था कि 2013 तक करीब 13 प्रतिमाएं ही भारत लाई जा सकी थीं, लेकिन पिछले सात साल में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाओं को भारत वापस लाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें
रानी मुखर्जी की बेटी अदिरा को नहीं पसंद पैपराजी, मां से कहा – ‘बहुत गंदे हैं ये…’
बात करें फिल्म मेकर करण जौहर के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म गहराइयां रिलीज हुई है। इस फिल्म में दीपिका पादुणोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में हैं। तो वहीं कपिल शर्मा इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में थे। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन करने से मना कर दिया था। विवेक का आरोप था कि कपिल शर्मा ने कहा था कि फिल्म में कोई कॉमर्शियल एक्टर नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया में कपिल के शो का बायकॉट करने की मुहिम चल पड़ी।
यह भी पढ़ें