जाहिर है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। उसके बाद से ही फिल्म अब तक कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है। सोशल मीडिया पर हर ओर सिर्फ पठान.. पठान की गूंज सुनाई दे रही है। लेकिन लगता है कि कंगना रनौत को यह सब रास नहीं आ रहा है। साथ ही उन्हें फैंस की पठान को लेकर एक्साइटमेंट और खुशी रास आ रही है। इस बीच क्वीन ने ट्विटर (Kangana Ranaut Twitter) के जरिए बायकॉट के बाद भी ‘पठान’ के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फैंस की जमकर फटकार लगाई है।
कंगना ने शनिवार सुबह ट्विटर पर बॉलीवुड को चेतावनी जारी की और इंडस्ट्री के लोगों को ट्वीट किया कि ‘अपनी सफलता का आनंद लें’ और ‘राजनीति से दूर रहें’। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ‘बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदुओं की नफरत से पीड़ित हो, अगर मैंने फिर से यह शब्द सुना ‘नफरत पर जीत’ तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी, जैसे कल लगी थी। अपनी सफलता का आनंद लें और अच्छा काम करें, राजनीति से दूर रहें।’
यह भी पढ़े – तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई पठान की रफ़्तार, थुनिवु-वारिसु का जलवा रहा कायम गौरतलब है कि पिछले साल से ही सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड (Boycott Bollywood) ट्रेंड चलाया जा रहा है। जिसके चलते पिछले साल कई बड़े बजट की फिल्में सुपर फ्लॉप साबित हुई हैं। लेकिन इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म महज तीन दिन में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। खुद कंगना ने भी पठान की सफलता को लेकर कहा था कि ऐसी फिल्में चलनी चाहिएं। फिलहाल एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी।