कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें जानकारी दी गई है कि एक्ट्रेस ने ‘चंद्रमुखी 2’ (chandramukhi 2) की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं तस्वीर को देखकर लग रहा है कि पूजा-अर्चना के बाद फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ फ्लोर पर आ गई है, क्योंकि तस्वीर में एक क्लैप बोर्ड दिख कहा है, जिस पर फिल्म का नाम चंद्रमुखी 2 लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कंगना रनोट ने लिखा, आज से चंद्रमुखी की शूटिंग शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े – पठान में ऐसा होगा शाहरुख खान का लुक और किरदार, मेकर्स ने नया पोस्टर किया जारी जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत ने यह भी बताया है कि वे ‘चंद्रमुखी 2’ (chandramukhi 2) के शेड्यूल को एक हफ्ते या 10 दिनों के अंदर खत्म कर लेंगी और फिर जनवरी में इमरजेंसी की शूटिंग पूरी करने के बाद चंद्रमुखी के सीक्वल के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग को अगले साल शुरू करेंगी। बता दें कि पी वासु द्वारा निर्देशित फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल में कंगना तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी।
कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की करें तो वो सर्वेश मारवा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो एक भारतीय वायु सेना की एक पायलट की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा वो इमरजेंसी, सीता और इमली में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। उन्होंने आखिरी बार फिल्म धाकड़ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य एजेंट अग्नि की भूमिका निभाई है।