दरअसल जबसे इसकी रफ्तार में गिरावट आई थी केंद्र सरकार से लेकर राज्य तक सब बेफिक्र हो गए थे। मॉल्स से लेकर सिनेमा हॉल तक लगभग हर चीज खुल चुकी है। बॉलीवुड का घर कहे जाने वाले महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल लगभग पूरी तरह से खुल चुके है, लेकिन राज्य में कोरोना ने लंबे ब्रेक के बाद फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कई सावधानियां बरतने के बाद भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। लक्षण माइल्ड हैं, सारे नियमों का पालन करते हुए मैं खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करूंगा। मुझे यकीन है कि मैं पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर होकर लौटूंगा। प्लीज अपना और दूसरों का भी ख्याल रखे। आप सभी को ढेर सारा प्यार।
इस पोस्ट के बाद से ही अमित के फैंस और करीबी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फिलहाल इन खबरों से ये तो साफ जाहिर है कि कोविड औऱ उसके नए वैरियंट को हल्के में लेना सरकार से लेकर आमजन के लिए खतरे से खाली नहीं होगा। अगर एक बार फिर से ठोस कदम उठाने में देर की गई तो न जाने कितने नाम इस लिस्ट में जुड़ते चले जाएंगे।