अभिनेता कबीर बेदी द्वारा अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर करीबी मित्र के साथ परिणय सूत्र में बंधना शायद कबीर की बेटी पूजा बेदी को पसंद नहीं आया। और इसी नाराजगी के चलते उन्होंने अपने ट्विट में कुछ ऐसा लिख दिया कि जिसे पढ़कर कबीर बेदी बेहद निराश हुए। इसके लिए कबीर ने पूजा को माफ न करने की बात भी कही। आपको बता दें कि पूजा ने अपने ट्विट में लिखा था, ‘परियों की हर कहानी में एक चुड़ैल या बुरी सौतेली मां होती है, मेरी अब आ गई है।’ हालाकि बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट करते हुए दूसरे ट्विट के जरिए अपने पिता को शादी की शुभकामनाएं दी। Deleted the last tweet on my dad @iKabirBedi 4th marriage. Lets keep things positive. I Wish him the best !!!— Pooja Bedi (@poojabeditweets) January 17, 2016नए ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने अपना पिछला ट्वीट डिलीट कर दिया है जो कबीर बेदी की चौथी शादी को लेकर था। चीजों को सकारात्मक तरीके से सोचते हुए मेरी ओर से शुभकामनाएं।’ इसके बाद कबीर बेदी ने भी बेटी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कबीर ने लिखा, ‘शादी के तुरंत बाद परवीन के बारे में बेटी पूजा द्वारा लिखी गई टिप्पणी से बेहद निराश हूं। इस बुरे व्यवाहर के लिए कोई एक्सक्यूज नहीं।’DEEPLY DISAPPOINTED by venomous comments by my daughter Pooja against @parveendusanj just after we married. NO excuse for bad behaviour.— KABIR BEDI (@iKabirBedi) January 18, 2016