मनोरंजन

17 साल की इस एक्ट्रेस की साड़ी तस्वीरों के कायल हैं लाखों टिक टॉक फैंस, नहीं देती किसिंग सीन, अब आई खुशखबरी

वैसे तो उनके सभी वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं लेकिन उनका एक फोटोशूट सुर्खियों में रहा। इस फोटोशूट में जन्नत ने साड़ी पहनी थी।

May 16, 2019 / 01:12 pm

पवन राणा

Janat Zubair

मुंबई। लोकप्रियता पाना कौन नहीं चाहता है और ऐसा जब महज छोटी उम्र में ही हो जाए तो क्या कहने। टीवी और अब सोशल मीडिया क्वीन के रूप में पहचान बना चुकी ये एक्ट्रेस अब 17 की हो गई है। सोशल मीडिया वीडियो एप टिक टॉक (Tik Tok ) पर इनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है।

 

हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया क्वीन और एक्ट्रेस जन्नत जुबेर ( Jannat Zubair ) की। हाल ही में जन्नत जुबेर और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई। ये खुशखबरी उनके काम को लेकर है। जन्नत को ‘बेस्ट यंगेस्ट एक्ट्रेस’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। एक्ट्रेस ने ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए आयोजकों और फैंस का शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता और भाई को सबसे ज्यादा धन्यवाद दिया है।

jannat zubair saree

अब जन्नत म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आने वाली हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि जल्द ही टी-सीरीज के साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘जिंदगी दी पौड़ी’ (Zindagi Di Paudi) टाइटल से लांच होने वाला है। मिलिंद गाबा की आवाज से सजे इस वीडियो में जन्नत अभिनय करती नजर आएंगी।

jannat zubair photo

जन्नत के वैसे तो सभी वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं लेकिन उनका एक फोटोशूट सुर्खियों में रहा। इस फोटोशूट में जन्नत ने साड़ी पहनी थी। ब्लू कलर की साड़ी पहने जन्नत किसी रानी से कम नहीं लग रही थी। उनके फैंस ने भी उनके इस रूप को खूब सराहा था। कई फैंस ने उनसे साड़ी की और तस्वीरें शेयर करने की रिक्वेस्ट की थी।

गौरतलब है कि जन्नत ने 2009 में टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद जन्नत जुबैर ने ‘फुलवा’, ‘हार जीत’, ‘एक थी नायका’, ‘मट्टी की बन्नु’,’काशी-अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा’,’भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप,’सियासत’ और ‘तू आशिकी’ जैसे कई शानदार सीरियल्स में काम किया। इन दिनों वह ‘आपके आ जाने से’ में दिख रही हैं। पिछले साल जन्नत को एक टीवी सीरियल में किसिंग सीन के लिए कहा गया था, लेकिन इससे जन्नत ने साफ मना कर दिया था। उनके माता-पिता का कहना है कि 20 साल की होने से पहले जन्नत कोई किसिंग या इंटिमेट सीन नहीं देंगी।

Hindi News / Entertainment / 17 साल की इस एक्ट्रेस की साड़ी तस्वीरों के कायल हैं लाखों टिक टॉक फैंस, नहीं देती किसिंग सीन, अब आई खुशखबरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.