जाहिर है कि ‘अवतार 2’ रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ धमाल मचा रही है। आलम ये है कि फिल्म दर्शकों को अब तक थिएटर्स में लाने में कामयाब हो रही है। वहीं दर्शकों में भी जेम्स कैमरून की फिल्म का क्रेज बना हुआ है। लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अभी तक फिल्म ‘अवतार 2’ नहीं देखी है। उनके लिए मेकर्स ने गुड न्यूज दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को अब ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। जिसके बाद दर्शक घर बैठे ही इसका आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़े – पठान में दीपिका पादुकोण के एक्शन सीन को लोगों ने बताया इस फिल्म की कॉपी, सबूत भी दिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ‘अवातर: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। दरअसल, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किसी भी फिल्म को रिलीज के 45 दिन बाद स्ट्रीम किया जाता है। आज फिल्म की रिलीज को 28 दिन पूरे हो गए हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियली ओटीटी रिलीज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
जाहिर है कि जेम्स कमरून की ‘अवतार’ पहले से पहले से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। वहीं अब ‘अवतार 2’ जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगी। इस फिल्म ने भारत में करीब 379.75 करोड़ रुपये का का कलेक्शन कर लिया है और अब जल्द इसी रफ्तार से यह 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।