सोनू सूद ने फैंस को जानकारी देते हुए बताया कि अपनी फिल्म ‘फतह’ की शूटिंग वे अमृतसर से शुरू करने जा रहे हैं। इसलिए वह आज गोल्डन टेंपल में फिल्म की फतेह की अरदास करने के लिए आए हैं। उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी थीं। वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वे सोनू सूद के साथ गुरुद्वारे में नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में सोनू सूद बाइक पर बैठे हैं तो जैकलीन उनके साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘फतह की शूटिंग का पहला खूबसूरत दिन।’ पोस्ट में जैकी ने सोनू सूद को भी टैग किया है। जैकलीन के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बता दें कि ‘फतेह’ एक एक्शन थ्रिलर है, जो पंजाब पर ही आधारित है। फिल्म को सोनू सूद की होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े – मेरी बोटा बोम्मा.. मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं… जन्मदिन पर खत लिख सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस पर लुटाया प्यार गौरतलब है कि सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिज की फिल्म ‘फतह’ साइबर क्राइम पर आधारित है। इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। सोनू सूद काफी वक्त से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। इसके लिए वह कुछ प्रोफेशनल हैकर्स से भी मिले ताकि कहानी में सच्चाई दिखाई जा सके। जैकलीन भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।