मनोरंजन

शादी के करीब 2 महीने बाद ईशा अंबानी ने करवाया पहला फोटोशूट, ग्लैमरस लुक की तस्वीर हो रही वायरल

12 दिसंबर को मुंबई स्थित एंटीलिया में ईशा की शादी बिनेसमैन आनंद पीरामल के साथ हुई है।
 
 
 

Feb 02, 2019 / 03:33 pm

Preeti Khushwaha

isha ambani

देश के सेबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। पिछले साल 12 दिसंबर को उन्होंने अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी की है। शादी के बाद से ही लगातार ईशा सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। वहीं अब ईशा एक बार फिर टॉक आॅफ द टाउन बनी हुई हैं। बता दें कि फैशन मैगजीन वोग 2019 के फरवरी एडिशन के फोटोशूट सामने आ रहे हैं। वहीं इस बार के वोग एडिशन के कवर पेज पर ईशा अंबानी की तस्वीर छपी है।

 

इस मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट के दौरान ईशा ने अपनी जिंदगी में आए कई बदलाओं के बारे में खुलकर बात की है। ईशा अंबानी ने मैगजीन की कवर फोटो में वाइट शर्ट ड्रेस के साथ ब्‍लैक स्‍कर्ट पहनीं है। उनकी इस ड्रेस को ऑस्‍ट्रेलियन डिजाइनर टोनी माटीसीव्‍स ने डिजाइन किया है। इस आउटफिट में ईशा बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं।

 

isha ambani Nita Ambani

गौरतलब है की ईशा की शादी बिनेसमैन आनंद पीरामल के साथ हुई है। दोनों की शादी 12 दिसंबर को मुंबई स्थित एंटीलिया में हुई थी। इस शादी में देश विदेश के कई बड़े लोग शामिल हुए थे। वहीं ईशा की शादी में महानायक अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल स्पीच दी थी। जिसे सुन वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई थीं।

Hindi News / Entertainment / शादी के करीब 2 महीने बाद ईशा अंबानी ने करवाया पहला फोटोशूट, ग्लैमरस लुक की तस्वीर हो रही वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.