इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पीरामल परिवार बारात लेकर अंबानी के घर पहुंच चुके हैं। वहीं मीडिया और फोटोग्राफर्स से दूल्हे राजा आनंद का चेहरा छुपाने की पूरी कोशिश की जा रही है। बात दें कि ये शादी दोपहर 3 बजे होनी तय हुई थी। लेनिक किन्हीं कारणों से इसमें देरी हो गई।
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और अनंत घोड़ी पर बैठकर बारात के स्वागत के लिए आतुर हैं। शादी के तुरंत बाद ही रात में ईशा अंबानी की विदाई होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है।
आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव अंबानी की खुशियों में शामिल होने पहुंचे हैं। कियारा आडवाणी भी इंटीलिया परिसर में नजर आईं।
Hindi News / Entertainment / इंतजार हुआ खत्म इंटीलिया पहुंची ईशा अंबानी की बारात, शाही अंदाज में हुआ बारातियों का स्वागत