scriptइंतजार हुआ खत्म इंटील‍िया पहुंची ईशा अंबानी की बारात, शाही अंदाज में हुआ बारातियों का स्वागत | Isha Ambani and Anand Piramal shadi updates | Patrika News
मनोरंजन

इंतजार हुआ खत्म इंटील‍िया पहुंची ईशा अंबानी की बारात, शाही अंदाज में हुआ बारातियों का स्वागत

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और अनंत घोड़ी पर बैठकर बारात के स्वागत के लिए आतुर हैं।
 
 

Dec 12, 2018 / 05:07 pm

Preeti Khushwaha

Isha Ambani and Anand Piramal shadi

Isha Ambani and Anand Piramal shadi

बिजनेस टायकून मुकेश और नीती अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की बारात उनके दरवाजे पहुंच चुकी है। मुकेश अंबानी से सभी बारातियों का स्वागत किया है। बता दें कि ईशा की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल के साथ हो रही है। वहीं बारात की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों में आनंद सभी से गले मिलते नजर आ रहे हैं।

Isha Ambani and Anand Piramal shadi

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पीरामल परिवार बारात लेकर अंबानी के घर पहुंच चुके हैं। वहीं मीडिया और फोटोग्राफर्स से दूल्हे राजा आनंद का चेहरा छुपाने की पूरी कोशिश की जा रही है। बात दें कि ये शादी दोपहर 3 बजे होनी तय हुई थी। लेनिक किन्हीं कारणों से इसमें देरी हो गई।

Isha Ambani and Anand Piramal shadi

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और अनंत घोड़ी पर बैठकर बारात के स्वागत के लिए आतुर हैं। शादी के तुरंत बाद ही रात में ईशा अंबानी की विदाई होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है।

Isha Ambani and Anand Piramal shadi

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव अंबानी की खुशियों में शामिल होने पहुंचे हैं। कियारा आडवाणी भी इंटीलिया परिसर में नजर आईं।

View this post on Instagram

Family ❤

A post shared by Isha Ambani ani (@ambani.isha) on

Hindi News / Entertainment / इंतजार हुआ खत्म इंटील‍िया पहुंची ईशा अंबानी की बारात, शाही अंदाज में हुआ बारातियों का स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो