यह भी पढ़ें
‘लेडी गागा’ को कॉपी करती दिखीं नोरा फतेही
(Jr. NTR) जूनियर एनटीआर का बड़ा बयान
जूनियर एनटीआर (oscar 2023) ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से RRR को नहीं भेजा गया था। हम इसके पीछे की पॉलिटिक्स से तो परिचित नहीं हैं, पर इतिहास से जरूर है। वो (OSCAR) पारंपरिक रूप से हिंदी भाषा की फिल्मों को पिक करते हैं।
यह भी पढ़ें
बेड पर बोल्ड होती दिखीं शमा सिकंदर
अभीतक ‘RRR’ ने कितने अवॉर्ड्स जीते
गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 (Golden Globe Award) में जीत के बाद साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने देश को प्राउड फील कराया है। फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 (Critics Choice Awards 2023) में भी इतिहास रच दिया। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता है।
यह भी पढ़ें
पवन सिंह के गाने पर किली पॉल का सुपरहिट डांस
यह भी पढ़ें
फूट-फूटकर रोते हुए बोलीं राखी सावंत- ‘मेरी मां को नहीं पता है आदिल संग निकाह की खबर’
हिंदी बहुत लंबे समय से भारत की नेशनल लैंग्वेज रही है, इसलिए इसे प्रमुखता मिली। अब RRR को लेकर ऑस्कर की तरफ से कोई नया डिसिजन आता है तो उनक मोस्ट वेलकम। वैसे भी फिल्म ‘RRR’ कई अवॉर्ड्स अपने नाम करके पूरे देश को गौरवान्वित कर चुकी है। आपको बता दें कि (SS Rajamouli) इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jn.NTR) और राम चरण (Ram Charan) के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें
अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, नई स्टारकास्ट का खुलासा
यह भी पढ़ें: निकाह के कुछ दिन बाद रोते बिलखते नजर आईं राखी सावंत