भारत के लिए खुशी का अवसर
लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड के ऐतिहासिक समारोह में भारतीयों के लिए खुशी के ये अवसर सामने आए हैं। ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को मिले ऑस्कर पर पीएम मोदी ने भी तारीफ करते इसे ‘अद्वितीय’ बताया है। 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में, एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से भारत के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने आज ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया।
गाने के डान्स स्टेप्स को मिल रही सराहना
तेलुगु सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’। सॉन्ग एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार डान्स को भी काफी सराहना मिली है।
तमिल डॉक्यूमेंट्री ने भी जिताया ऑस्कर
वहीं, कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ केटेगरी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीत लिया है। कार्तिकी गोंजाल्विस ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे अपनी ‘मातृभूमि भारत’ को समर्पित किया। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ 41 मिनट लंबी फिल्म है और इसका प्रीमियर 8 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था।
यह भी पढ़ें
नाटू-नाटू की जीत पर इमोशनल हुईं दीपिका पादुकोण, रोते हुए Video हुआ वायरल
जानवर और इंसानों पर आधारित है कहानी
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की कहानी एक कपल की पर आधारित है जो अनाथ हाथी रघु की देखभाल करते नजर आते हैं। इसमें रघु के ठीक होने और जीवित रहने के बाद कपल और रघु के बीच बिना शर्त प्यार और बंधन की एक सुंदर कहानी को बुना गया है।
दीपिका पादुकोण ने जीता दिल
‘ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023’ लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में दीपिका पादुकोण बतौर प्रेजेंटर नजर आईं। यह पहली बार है जब दीपिका ऑस्कर्स के कार्पेट पर वॉक कर रही हैं। दीपिका का बोल्ड लुक हर किसी को दीवाना बनाने के लिए काफी है। वहीं, दीपिका ने जब ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेजेंटेशन देना शुरू किया, तो उन्होंने लोगों का दिल ही जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
एक्ट्रेस के भाषण की क्लिप हो रही वायरल
ऑस्कर में दीपिका ने कहा, “यूट्यूब और टिक टोक पर इसे लाखों बार देखा गया है। यह ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाला भारतीय प्रोडक्शन का पहला गाना भी है। क्या आपको पता है ‘नाटू’ क्या है, अगर नहीं तो अब पता चल जाएगा। पेश है ‘आरआरआर’ से ‘नाटू नाटू’।” दीपिका पादुकोण का यह भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
तीन भारतीय फिल्मों ने पेश की थी ऑस्कर के लिए दावेदारी
‘नाटू नाटू’ ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ केटेगरी में पहली भारतीय जीत थी, और गोंसाल्विज़ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ केटेगरी में जीतने वाले पहले भारतीय बने। बता दें, इस बार भारत से तीन फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन शौनक सेन की डॉक्युमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ ऑस्कर से बाहर हो गई। जी हां, अगर शौनक सेन ने ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ के लिए ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री’ फीचर जीता होता, तो भारत की जीत पर और चार चांद लग जाते।
यह भी पढ़ें