मनोरंजन

स्ट्रीमिंग रुकावट के कारण हॉलीवुड राइटर्स आज से करेंगे स्ट्राइक, कई टीवी शोज होंगे बंद

संगठन ने ट्वीट किया, राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका बोर्ड के सदस्यों ने उनकी सदस्यता द्वारा उन्हें दिए गए अधिकार पर कार्य करते हुए, हड़ताल का आह्वान करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है।

May 02, 2023 / 10:34 am

Jyoti Singh

राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका (WGA) के 11,000 से ज्यादा लोग आज मंगलवार की सुबह स्ट्राइक पर जाने के लिए तैयार हो गए हैं। साल 2007 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब हाॅलीवुड के कई राइटर्स स्टा्रइक पर उतरेंगे। जिसके चलते कई टेलीविज़न शो के निर्माण पर तत्काल रोक लग सकती है। इतना ही नहीं नए हाॅलीवुड शोज शुरू होने में भी संभवतः देरी हो सकती है।
दरअसल, प्रमुख स्टूडियो के साथ बातचीत के अनसुलझे रहने के बाद हजारों हॉलीवुड टीवी और फिल्म राइटर्स ने मंगलवार को स्ट्राइक पर जाने का फैसला किया है। उनके संघ ने सोमवार को कहा, ‘वेतन और अन्य शर्तों पर स्टूडियो और स्ट्रीमर्स के साथ बातचीत बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई।’
संघ नेतृत्व के एक बयान में कहा गया है, ‘हालांकि हमने एक उचित सौदा करने के इरादे से बातचीत की.. हमारे प्रस्तावों पर स्टूडियो की प्रतिक्रिया पूरी तरह से अपर्याप्त रही है, लेखकों के अस्तित्वगत संकट को देखते हुए।’
https://twitter.com/WGAWest?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने अपने श्रम बल पर दरवाजा बंद कर दिया है और पूरी तरह से स्वतंत्र पेशे के रूप में लेखन के लिए दरवाजा खोल दिया है। इस सदस्यता द्वारा इस तरह के किसी सौदे पर कभी विचार नहीं किया जा सकता था।
बता दें कि राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका संघ के सदस्य मंगलवार सुबह 3 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। संघ की ओर से कहा गया कि स्ट्राइक की समय सीमा से कुछ घंटे पहले सोमवार देर रात ये कहकर समाप्त हुई कि वह अपने प्रस्ताव में सुधार करने को तैयार है लेकिन संघ की कुछ मांगों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़े – ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेल्वन 2 का दुनियाभर में बजा डंका, बनाया नया रिकॉर्ड

Hindi News / Entertainment / स्ट्रीमिंग रुकावट के कारण हॉलीवुड राइटर्स आज से करेंगे स्ट्राइक, कई टीवी शोज होंगे बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.